The Queen's Gambit Chess - गेमप्ले से जुड़े सवाल
क्या आप गेम में कहीं अटक गए हैं? सोच रहे हैं कि चीज़ें कैसे काम करती हैं? इन-गेम सेटिंग के बारे में आपका कोई सवाल है? गेमप्ले को लेकर अकसर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब.
ये रहे संभावित स्पॉइलर.
ऐक्सेसिबिलिटी के विकल्प
The Queen's Gambit Chess में कलर ब्लाइंडनेस के लिए ऐक्सेसिबिलिटी के विकल्प मौजूद हैं. पहली बार गेम लॉन्च करते समय आप अपने हिसाब से बेहतर कलर करेक्शन कर सकेंगे.
अगर आप इसे बाद में बदलना चाहें, तो:
स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद सेटिंग्स पर टैप करें.
नीचे स्वाइप करके ऐक्सेसिबिलिटी सेक्शन पर जाएं.
अपनी सेटिंग्स चुनें, फिर ऊपर दाईं ओर X पर टैप करके विंडो बंद करें.
गेम की भाषा बदलना
गेम के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से आपकी Netflix प्रोफ़ाइल भाषा इस्तेमाल की जाएगी. आप पहली बार गेम लॉन्च करते समय अपनी भाषा चुन सकेंगे.
अगर आप इसे बाद में बदलना चाहें, तो:
स्क्रीन में सबसे नीचे बाईं ओर मौजूद, सेटिंग्स पर टैप करें.
नीचे स्वाइप करके ऐक्सेसिबिलिटी सेक्शन पर जाएं.
गेम की भाषा वाली लाइन में वर्तमान भाषा दिखाने वाले बटन पर टैप करें.
ड्रॉपडाउन से कोई भाषा चुनें, फिर कन्फ़र्म करें पर टैप करें.
विंडो बंद करने के लिए ऊपर दाईं ओर X पर टैप करें.
ऑफ़लाइन खेलने की सुविधा
The Queen's Gambit Chess गेम के कई हिस्से इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी खेले जा सकते हैं, जिनमें बेथ का सफ़र और पास एंड प्ले शतरंज शामिल हैं. मल्टीप्लेयर जैसे कुछ एलिमेंट इस्तेमाल करने के लिए ऑनलाइन कनेक्शन होना ज़रूरी है.
गेम छोड़ना
स्क्रीन के नीचे बाईं ओर दिए गए एक्ज़िट बटन (बाहर निकलने के इशारे के साथ दरवाज़ा) पर टैप करके आप गेम छोड़ सकते हैं. अगर आप गेम में वापस आना चाहते हैं, तो आप यहां से उसे सेव करके बाहर निकल सकेंगे. अगर आप गेम खत्म करना चाहते हैं, तो ड्रॉ के लिए पूछ सकेंगे या रिज़ाइन कर सकेंगे.
गेम छोड़ने पर वह सेव हो जाता है
अगर आप ऑफ़लाइन या एसिंक्रोनस गेम पर वापस आना चाहते हैं, तो एक्ज़िट बटन पर टैप करें. इससे आपका गेम सेव हो जाएगा, जिससे आप बाद में उसे फिर से खेल पाएंगे.
स्क्वायर के नामों को चालू/बंद करना
आप स्क्वायर के नाम वाले बटन पर टैप करके गेम के स्क्वायर नामों को चालू और बंद कर सकते हैं (ओवरलैप होने वाले दो स्क्वायर).
3D और 2D बोर्ड के बीच स्विच करना
शतरंज खेलते समय आप स्क्रीन के नीचे बाईं ओर 2D या 3D बटन पर टैप करके 3D और 2D बोर्ड के बीच टॉगल कर सकते हैं.
एलो क्या है?
शतरंज में, एलो एक रेटिंग है जो प्लेयर्स को दूसरों के मुकाबले उनकी काबिलियत के रिलेटिव लेवल का हिसाब लगाने के लिए दी जाती है.
मैं अपनी एलो रेटिंग कैसे बदलूं?
ऑनलाइन गेम या शोडाउन पूरा करने पर आपका एलो अपडेट हो जाएगा. इसमें होने वाले बदलाव का लेवल इस बात पर निर्भर करता है कि आप जीतते हैं या नहीं, साथ ही आपके प्रतिस्पर्धी की एलो रेटिंग कितनी है.
गेम मे मेरे एलो का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?
हम एलो के ज़रिए आपकी काबिलियत का लेवल मापते हैं. साथ ही, इससे एक जैसी काबिलियत वाले अन्य प्लेयर्स के साथ आपकी तुलना करेंगे. इससे यह पक्का होता है कि आप हमेशा किसी ऐसे व्यक्ति के साथ खेलेंगे जिसकी काबिलियत आपके बराबर होगी. इससे प्रतिस्पर्धी माहौल बनाता है जहां आपको बेहतर परफ़ॉर्मेंस के लिए रिवॉर्ड मिलता है.
बेथ का सफ़र क्या है?
बेथ के सफ़र में आप उनके नक्शे-कदम पर चलकर अनाड़ी से ग्रैंडमास्टर बन जाते हैं. यहां आपको शानदार एक्सपीरियंस मिलता है. रास्ते में, आप शतरंज खेलना सीखेंगे और हर कदम पर पहले से मुश्किल चुनौती वाली ढेरों पहेलियां हल करेंगे.
मैं बेथ का सफ़र कैसे खेलूं?
ट्यूटोरियल पूरा होने या गेम लोड करने के बाद, आपको खुद-ब-खुद बेथ के सफ़र वाले मैप पर पहुंच जाएंगे. वहां से, अपने अनलॉक किए गए किसी चैप्टर को चुनकर और खेलना जारी रखें.
मैं कठिनाई कैसे चुनूं या बदलूं?
पहली बार बेथ के सफ़र में दाखिल होने पर आपको कठिनाई के 3 लेवल मिलेंगे: अनाड़ी, इंटरमीडिएट या एडवांस. हर कठिनाई की अपनी पहेलियां और सीखने के लेसन होते हैं.
अपनी कठिनाई को किसी भी समय बदलने के लिए, ऊपर दाईं ओर कठिनाई बार (जो आपकी मौजूदा कठिनाई को दिखाता है) पर टैप करें. हर कठिनाई की अपनी प्रोगेशन होती है, इसलिए सेटिंग बदलने पर आपका नया सफ़र शुरू हो जाएगा. हालांकि, चिंता न करें, आप इसे किसी भी समय बदल सकते हैं और गेम जहां से छोड़ा था वहीं से शुरू कर सकते हैं.
क्या बेथ के सफ़र में अपनी प्रोगेस रीसेट की जा सकती है?
नहीं, अपनी प्रोसेस को रीसेट करने का कोई तरीका नहीं है. लेकिन आप किसी भी समय वापस जा सकते हैं और हल की गई पहेली या लेसन को फिर से खेल सकते हैं.
मैं किसी पहेली के सारे स्टार कैसे हासिल करूं?
किसी पहेली के लिए सारे स्टार हासिल करने के लिए, आपको इसे कम-से-कम "फ़िनिश अंडर" टाइम या चालों में पूरा करना होगा. पहेली खेलने की शुरुआत करते ही और टॉप पर मौजूद बार में आप ये टारगेट देख सकते हैं.
अगर आप पहली कोशिश में सारे स्टार हासिल नहीं कर पाते हैं, तो आप फिर से कोशिश कर सकते हैं.
मैं अगला चैप्टर कैसे अनलॉक करूं?
अपने मौजूद चैप्टर का हर लेसन और पहेली हल करने के बाद अगला लेसन अनलॉक हो जाता है.
मैं लेसन कैसे चलाऊं?
जैसे-जैसे आप बेथ के सफ़र में प्रोग्रेस करते जाएंगे, वैसे-वैसे आपको सभी लेसन खेलने का मौका मिलेगा. बेथ के सफ़र वाले मैप पर लेसन लाइब्रेरीबिल्डिंग पर टैप करके आप अपनी मनपसंद पहेली को दोबारा खेल पाएंगे.
मैं शतरंज का गेम कैसे खेलूं?
होम स्क्रीन के ज़रिए गेम्स ऐक्सेस किए जा सकते हैं. गेम्स बटन पर टैप करके आप कई तरह के गेम वाले मेन्यू पर पहुंच जाएंगे, जहां से मनपसंद गेम चुनकर खेल सकते हैं:
चल रहे गेम्स - किसी मौजूदा गेम को जारी रखें
ऑनलाइन खेलें - किसी मैचमेड प्रतिस्पर्धी से मुकाबला करें
खेल की प्रैक्टिस - अपनी चुनी गई कठिनाई के साथ AI प्रतिस्पर्धी से मुकाबला करें
दोस्त के साथ खेलें - अपने मनपसंद प्लेयर के साथ खेलें
पास एंड प्ले - दो प्लेयर्स के बीच लोकल प्ले
मनपसंद प्रतिस्पर्धी चुनने के बाद, आप अनलॉक किए गए अपने किसी भी कॉन्टेंट का इस्तेमाल करके गेम को अपनी पसंद के मुताबिक सेट कर सकते हैं.
किसी दोस्त को खेलने के लिए कैसे इनवाइट करें?
किसी दोस्त के साथ खेलें गेम क्रिएट करें.
टेबल में दाखिल होने पर आपको 6-लेटर वाला कोड दिया जाएगा (जैसे कि ABCDEF). इस कोड को टेक्स्ट, ईमेल या मेसेज के ज़रिए दोस्त के साथ शेयर करें.
फिर आपके दोस्त को दोस्त के साथ खेलें चुनना होगा, जुड़ें विकल्प चुनने के बाद आपसे जुड़ने के लिए टेबल पर कोड डालना होगा.
अपनी प्रोफ़ाइल और गेम के आंकड़े कहां देखे जा सकते हैं?
होम स्क्रीन के नीचे बाईं ओर आपके आंकड़े बटन (पाई चार्ट) पर टैप करके अपने आंकड़े और प्लेयर की प्रोफ़ाइल देखें.
हार्मन मैच क्या है?
हार्मन मैच यह मापने का तरीका है कि बेथ हार्मन के मुकाबले आप शतरंज कैसे खेलते हैं. गेम आपकी चालों से आपकी काबिलियत को कुल प्रतिशत के पैमाने पर परखकर पता लगाता कि आप किस हद तक बेथ हार्मन की तरह खेलते हैं!
मैं अपना मैच कैसे शेयर करूं?
गेम खत्म होने के बाद आप पोस्ट-गेम एनालिसिस स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे. ज़्यादा जानकारी बटन पर टैप करें, फिर आपको अपना गेम शेयर करने के लिए दो विकल्प मिलेंगे: FEN कॉपी करें और PGN कॉपी करें. ये आपके क्लिपबोर्ड पर कॉपी हो जाएंगे, फिर जहां आप चाहें उन्हें शेयर कर पाएंगे.
बेथ का विज़न क्या है?
बेथ का विज़न शो में सभी संभावित चालों के बारे में सोचने और मौके के मुताबिक सबसे बढ़िया चाल चलने की बेथ की काबिलियत पर आधारित है.
बेथ के विज़न का इस्तेमाल करने पर आप छत की तरफ़ देखेंगे, फिर बेथ पता लगाएगी और अगली चाल के लिए आपको सबसे अच्छी चाल सुझाएगी.
मैं बेथ के विज़न का इस्तेमाल कैसे करूं?
पूरी तरह चार्ज होने पर नीचे बाईं ओर बेथ के विज़न आइकॉन पर टैप करें. इससे बेथ का विज़न ऐनिमेशन चालू हो जाएगा और आपको बोर्ड पर सबसे अच्छी चाल दिखाई देगी. आप यही चाल चल सकते हैं या अनदेखा कर सकते हैं.
मैं बेथ का विज़न कैसे चार्ज करूं?
जैसे-जैसे आप गेम खेलते जाते हैं, बेथ का विज़न अपने-आप चार्ज होता जाता है. अगर आप सबसे बढ़िया चाल चुनने के बजाय गलतियां करते हैं, तो यह तेज़ी से चार्ज होगा.
क्या गेम में कोई ऐसी जगह है, जहां से शतरंज खेलना सीख सकते हैं?
बेथ के सफ़र के ज़रिए शतरंंज आसानी से सीखा जा सकता है. अगर आप एकदम नए खिलाड़ी हैं, तो हम आपको 'नए खिलाड़ी के लिए चुनौती' के लेवल से शुरु करके आगे बढ़ने की सलाह देते हैं.
गेम के दौरान यह कहां जान सकते हैं कि शतरंज का हर मोहरा कैसे चलता है?
बेथ के सफ़र में नए खिलाड़ी के लिए चुनौती का लेवल खेलकर शतरंज के हर मोहरे की चाल समझें. आप जब चाहें लेसन लाइब्रेरी में इन्हें दोबारा देख सकते हैं.
आप शतरंज में गेम कैसे जीतते हैं?
शतरंज में गेम जीतने के तीन तरीके हैं:
चेकमेट: आखिर तक गेम को खेलना इसे जीतने का अहम तरीका है. ऐसा तब होता है जब किसी प्लेयर की चाल से दुश्मन राजा किसी भी सुरक्षित स्क्वायर में नहीं जा पाने की वजह से खतरे में पड़ जाता है. साथ ही, कोई और मोहरा उसे बचा भी नहीं पाता और हमलावर मोहरे को मारा भी नहीं जा सकता.
हार मान लेना: जब प्लेयर को लगता है कि वह किसी हालत में नहीं जीत सकता क्योंकि उनका प्रतिस्पर्धी बहुत आगे है. ऐसे में, वह गेम छोड़ने का फ़ैसला ले सकता है, यानी कि हार मान लेता है और जो प्लेयर गेम में अभी भी टिका है वह खुद-ब-खुद गेम जीत जाता है.
टाइम आउट: अगर आपके प्रतिस्पर्धी के पास आपको चेकमेट के लिए मजबूर करने के लिए कम-से-कम ज़रूरी न्यूनतम सामग्री है और चाल चलने के लिए आपका समय खत्म हो जाता है, तो आप खुद-ब-खुद गेम हार जाते हैं.
स्टेलमेट का क्या मतलब है?
A स्टेलमेट को आप ड्रा कह सकते हैं, जहां कोई भी प्लेयर जीत नहीं सकता क्योंकि उनके पास मोहरे नहीं बचे या बिसात इस तरह से नहीं है कि वे खेल जारी रख सकें. ऐसा तब होता है जब प्रतिस्पर्धी का राजा खतरे में नहीं होता है.
कास्टलाइन क्या है?
कैसलिंग यानी कि किलेबंदी, शतरंज की एक खास चाल है जिसमें आपका राजा दाएं या बाएं दो खाने चल सकता है, जबकि उस तरफ़ का हाथी राजा के विपरीत दिशा में जाता है. यह केवल तभी हो सकता है, जब उनके बीच कोई मोहरे न हो और वे हिले न हों. हालांकि, याद रखें कि आप इस चाल के ज़रिए खतरे से नहीं बच सकते!
शतरंज का नोटेशन कैसे पढ़ें?
शतरंज में एल्जेब्रा का नोटेशन इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें हर स्क्वायर को सफ़ेद के नज़रिए से एक कोऑर्डिनेट देता है.
निचले बाएं कोने का स्क्वायर a1 है, उसके ऊपर वाला a2 है, उसके ऊपर वाला a3 है, वगैरह-वगैरह. a1 के दाईं ओर b1 है, फिर c1, वगैरह, विपरीत (ऊपरी दाएं कोने) h8 है.
शतरंज की शब्दावली में, हर लाइन को रैंक और हर कॉलम को फ़ाइल कहा जाता है. इसलिए जब हम बिसात को रैंकों में ऊपर ले जाते हैं, तो यह 1 से 8 तक और जब आड़े कॉलम में बढ़ते हैं, तो यह a से h तक जाता है.
मोहरों को उनके नाम के पहले अक्षर से लेबल किया जाता है, नाइट्स का अपवाद है जहां N इस्तेमाल किया जाता है और प्यादे के लिए अक्षर इस्तेमाल नहीं करते हैं.
अगर आप और जानना चाहते हैं, तो बेथ के सफ़र की मुश्किल चुनौती में शतरंज नोटेशन ट्यूटोरियल ज़रूर देखें.
FEN क्या होता है?
FEN (फ़ोर्सिथ-एडवर्ड्स नोटेशन) में शतरंज की बिसात की पोज़िशन का ब्यौरा देने के लिए सभी ज़रूरी जानकारी दिखाई देती है. इसमें आपको इस बारे में ज़्यादा नहीं पता चलेगा कि गेम में उस पॉइंट से पहले क्या हुआ था, लेकिन पता चलेगा कि क्या कैसलिंग हो सकती है, यह चाल किसकी है और अब तक कितनी चालें चली गई हैं.
PGN क्या है?
PGN (पोर्टेबल गेम नोटेशन) यह आसानी से समझ आने वाला फ़ॉर्मैट है, जो गेम की चालों (स्टैंडर्ड एल्जेब्रा के नोटेशन में) के साथ ही किसी भी संबंधित डेटा जैसे प्लेयर्स के नाम, विजेता/हारने वाले और यहां तक कि गेम खेलने की तारीख को भी रिकॉर्ड करता है.
कॉइन क्या होते हैं और उनका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है?
कॉइन का इस्तेमाल अपनी प्रोफ़ाइल के लिए नई लोकेशन, शतरंंज के सेट और कॉस्मेटिक खरीदने में किया जाता है. आप उन्हें आइटम की शॉप में खर्च कर सकते हैं. आप मुख्य स्क्रीन के नीचे बाईं ओर शॉपिंग कार्ट पर टैप करके शॉप को ऐक्सेस कर सकते हैं.
कॉइन कैसे पाएं?
कॉइन गेम खेलकर, पहेली हल करके और बेथ के सफ़र के लेसन के साथ-साथ लक्ष्यों को पूरा करके हासिल किए जाते हैं.
मैं और ज़्यादा अवतार, बैकग्राउंड, फ़्रेम या शतरंज के सेट कैसे अनलॉक करूं?
इन्हें आइटम शॉप में अनलॉक किया जा सकता है. मुख्य स्क्रीन के नीचे बाईं ओर शॉपिंग कार्ट पर टैप करें. आप कॉइंस को अपने कलेक्शन में भी शामिल कर सकते हैं. गेम में कुछ खास काम करके कुछ आइटम अनलॉक करने होंगे. इन्हें लॉक आइकन के ज़रिए दिखाया जाता है. आप जिस आइटम को अनलॉक करना चाहते हैं, उस पर टैप करके उसे अनलॉक करने का तरीका जान सकते हैं.
मैं अवतार, बैकग्राउंड, फ़्रेम या शतरंज के सेट कैसे बदलूं?
प्रोफ़ाइल एडिट करें स्क्रीन पर जाकर आप अवतार, बैकग्राउंड या फ़्रेम बदल सकते हैं. स्क्रीन पर सबसे बाई ओर अपनी प्रोफ़ाइल पर टैप करें. फिर वह आइटम चुनें. जिसे आप अपने कलेक्शन से इस्तेमाल करना चाहते हैं. स्क्रीन बंद करने के लिए, ऊपर दाईं ओर दिए गए X पर टैप करें.
शतरंज के सेट के लिए, आइटम शॉप में शतरंज सेट को अनलॉक करके आप शतरंज के किसी भी कस्टम गेम को शुरू करते समय इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
अपने पोस्टकार्ड कहां देखे जा सकते हैं?
बेथ के सफ़र में अलग-अलग लोकेशन पर रखे पोस्ट बॉक्स पर जाकर पोस्टकार्ड जमा किए जा सकते हैं.
मेरी टेबल साइड कैसे तय होती है?
नया ऑनलाइन गेम शुरू करते समय इनमें से कोई एक चीज़ होगी: अगर पहले से कोई प्लेयर आपकी राह देख रहा है, तो उनकी टेबल में आपकी साइड ब्लैक होगी. या फिर, आप व्हाइट रंग से नई टेबल बनाएंगे और किसी प्रतिस्पर्धी जुड़ने की राह देखेंगे.
दोस्तों या AI के खिलाफ़ खेलते समय आप तय कर सकते हैं कि शुरुआती गेम सेटअप के दौरान आप किस तरफ खेलना चाहेंगे.
मैच-मेकिंग कैसे होती है?
मैच-मेकिंग सिस्टम आपके जैसी काबिलियत वाले प्रतिस्पर्धी को जल्द-से-जल्द तलाशने की कोशिश करता है.
क्या अपनी पिछली चाल को पहले-जैसा किया जा सकता है?
प्ले प्रैक्टिस गेम्स, बेथ के सफ़र और शो के कैरेक्टर्स के खिलाफ़ दोस्ताना गेम्स में आप अपनी पिछली चाल को पहले-जैसा करके तरह-तरह के विकल्प आज़माकर नतीजे देख सकते हैं. ऑनलाइन मल्टीप्लेयर वाले गेम्स में पहले-जैसा करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
अगर कोई प्लेयर बीच में ही गेम छोड़ देता है, तो क्या होता है?
अगर कोई जारी गेम को छोड़ देता है, तो उसके पास वापस लौटने और अपनी चाल चलने के लिए टाइम कंट्रोल खत्म होने तक का समय होगा. ऐसा नहीं करने पर उनका खेल खत्म मान लिया जाएगा और उनके प्रतिस्पर्धी को जीत का अवॉर्ड दे दिया जाएगा.
लक्ष्य क्या होते हैं?
लक्ष्य ऐसे खास उद्देश्य होते हैं, जिन्हें आप एक्स्ट्रा रिवॉर्ड पाने के लिए पूरा कर सकते हैं. थोड़ी देर गेम खेलने के बाद ये अनलॉक हो जाते हैं. आमतौर पर ये ऐसी चीज़ें होती हैं जिन्हें आप गेम के दौरान सामान्य रूप से खेलते समय पूरा कर सकते हैं. आमतौर पर ये आपको काम करने के लिए कुछ एक्स्ट्रा या कुछ नया आज़माने के लिए देते हैं. आप उन्हें अपने समय में पूरा कर सकते हैं और चुनौतियां कभी खत्म नहीं होंगी.
अपने लक्ष्य कहां देखे जा सकते हैं?
अपनी चुनौतियां देखने के लिए होम स्क्रीन के नीचे दाईं ओर दिए गए लक्ष्य बटन (फूल के आकार के अंदर एक स्टार) पर टैप करें.
अगर अपने लक्ष्य पसंद न हों, तो क्या उन्हें बदल सकते हैं?
आप हर दिन अपने ऑफ़र में मिले किसी एक लक्ष्य रिजेक्ट कर सकते हैं और उसे एक नई रैंडम चुनौती से बदल सकते हैं.
मुझे नया लक्ष्य कितनी बार मिलेगा?
जब तक आपकी ऐक्टिव चुनौतियों में कोई जगह खाली है, तब तक आपको हर दिन लक्ष्यों का एक नया सेट मिलेगा.
कैसे यह होता है कि मुझे कौन-से नए लक्ष्य मिलेंगे?
आपकी मौजूद प्रोग्रेस और चुनी गई मुश्किल के लिए उपलब्ध लक्ष्यों के पूल से लक्ष्य रैंडम तौर से तैयार किए जाते हैं.
रिवॉर्ड क्या होते हैं?
लक्ष्य पूरा करने पर आपको रिवॉर्ड के तौर पर ज़्यादा कॉइंस दिए जाएंगे.
The Queen's Gambit Chess के बारे में और जानना चाहते हैं? गेम के सपोर्ट पेज पर जाएं. आप जब चाहें हमसे संपर्क भी कर सकते हैं.