Netflix एरर ui-800-4

Netflix में कोई गड़बड़ी आई. X सेकंड में फिर से कोशिश की जाएगी.
कोड: ui-800-4

यह एरर तब आती है जब आपके डिवाइस पर स्टोर डाटा में किसी गड़बड़ी की वजह से Netflix चल नहीं पा रहा हो.

इस समस्या को हल करने के लिए:

  1. एरर स्क्रीन पर ज़्यादा जानकारी चुनें.

  2. Netflix दोबारा चालू करें चुनें.

  3. ऐप दोबारा चालू होने के बाद, फिर से Netflix चलाएं.

  1. अपने डिवाइस को पावर से अनप्लग करें.

  2. डिवाइस के पावर बटन को एक बार प्रेस करें और 1 मिनट तक इंतज़ार करें, या उसके बजाय इसे 3 मिनट के लिए अनप्लग करके रखें.

  3. अपने डिवाइस को दोबारा प्लग इन करें.

  4. अपने डिवाइस को चालू करें और फिर से Netflix चलाएं.

  1. Netflix होम स्क्रीन पर जाएं और मेन्यू पर जाने के लिए रिमोट पर मौजूद बैक बटन प्रेस करें.

  2. अगर मेन्यू सबसे ऊपर की ओर है: अपने प्रोफ़ाइल आइकन पर बाईं ओर जाएं, मदद पाएं साइन आउट करें हां चुनें.

    अगर मेन्यू बाईं ओर है: सबसे नीचे जाकर, मदद पाएं चुनें साइन आउट करें, फिरहां चुनें.

  3. फिर से साइन इन करके Netflix दोबारा चलाएं.

अगर आपके डिवाइस पर एरर स्क्रीन नज़र आ रही है:

  1. और जानकारी चुनें.

  2. साइन आउटचुनें या रीसेटचुनें.

  3. फिर से साइन इन करके Netflix दोबारा चलाएं.

अगर आपको मदद पाएं या साइन आउट करें ऑप्शन नहीं दिखते हैं, तो:

  1. अपने रिमोट का इस्तेमाल करके, ये बटन इस क्रम में प्रेस करें: अप, अप, डाउन, डाउन, लेफ़्ट, राइट, लेफ़्ट, राइट, अप, अप, अप, अप.

  2. एक मेन्यू दिखाई देगा, उसमें साइन आउट करें, रीसेट करें या डीऐक्टिवेट करें चुनें.

अगर ऊपर दिए गए स्टेप काम नहीं करते हैं, तो अपने डिवाइस के लिए दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

Netflix ऐप फिर से इंस्टॉल करें

Netflix को अनइंस्टॉल करने का तरीका:

  1. अपने Fire TV रिमोट का होम बटन प्रेस करें.

  2. Netflix ऐप में जाएं और विकल्प प्रेस करें.

  3. अनइंस्टॉल करें चुनें.

  4. कन्फ़र्म करने के लिए फिर से अनइंस्टॉल करें चुनें.

Netflix को फिर से इंस्टॉल करने का तरीका:

  1. अपने Fire TV रिमोट पर Netflix बटन प्रेस करें.

  2. डाउनलोड चुनें और फिर खोलें चुनें.

  3. Netflix दोबारा चालू करें.

Netflix को हटाएं और फिर से जोड़ें

Netflix हटाने के लिए:

  1. अपने Roku रिमोट पर होम बटन प्रेस करें.

  2. दाईं ओर दी गई ऐप की लिस्ट में नीचे स्क्रोल करके Netflix खोजें.

  3. अपने Roku रिमोट पर स्टार बटन प्रेस करें.

  4. ऐप हटाएं > हटाएं चुनें.

Netflix जोड़ने के लिए:

  1. अपने Roku रिमोट पर Netflixबटन प्रेस करें.

  2. चैनल जोड़ें > OK > चैनल पर जाएं चुनें.

  3. Netflix दोबारा चालू करें.

डिवाइस के मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें

ये स्टेप्स आज़माने से आपके डिवाइस पर मौजूद ऐप्स, डेटा, या सेटिंग मिट सकती हैं. आगे बढ़ने से पहले, पक्का करें कि आपके पास अपने वाय-फ़ाय के नाम और पासवर्ड के साथ-साथ Netflix की साइन-इन जानकारी मौजूद है.

इस समस्या को हल करने के लिए, आपको उस कंपनी से संपर्क करना होगा जिसने आपका डिवाइस बनाया है.

जब आप उनसे बात करें, तो उनसे इन स्टेप्स को पूरा करने में मदद मांगें. हर स्टेप के बाद, Netflix दोबारा चालू करके देखें कि समस्या ठीक हुई या नहीं.

  1. अपने डिवाइस के फ़र्मवेयर या सॉफ़्टवेयर को लेटेस्ट वर्ज़न पर अपडेट करें.

  2. अपने डिवाइस को उसकी मूल सेटिंग पर रीसेट कर दें, ठीक वैसे जैसा कि पहली बार मिले डिवाइस पर रहा होगा.

अगर डिवाइस बनाने वाली कंपनी की मदद से या इन स्टेप से समस्या हल न हो, तो Netflix देखने के लिए आपको कोई दूसरा डिवाइस इस्तेमाल करना होगा.

Samsung स्मार्ट हब रीसेट करें

अगर आप Samsung डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं, तो शायद आपको Samsung का स्मार्ट हब रीसेट करना होगा. स्मार्ट हब रीसेट करने के स्टेप्स जानने के लिए, Samsung की सहायता साइट पर जाएं या मदद के लिए Samsung से संपर्क करें.

हम समस्या की जांच कर रहे हैं. जांच करने में हमारी मदद करने के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल