Netflix से यह मेसेज मिलता है कि ‘आपका डिवाइस इस अकाउंट के Netflix उपयोगकर्ता परिवार का हिस्सा नहीं है’

आपका डिवाइस इस अकाउंट के Netflix उपयोगकर्ता परिवार का हिस्सा नहीं है

इस मेसेज का मतलब है कि Netflix आपके डिवाइस को आपके Netflix उपयोगकर्ता परिवार से नहीं जोड़ सकता.

अगर आप किसी ऐसे डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं जो आपके Netflix उपयोगकर्ता परिवार का हिस्सा नहीं है, तो Netflix का लुत्फ़ उठाने के लिए कृपया अपना निजी अकाउंट बनाएं.

अगर आप किसी ऐसे मोबाइल या पोर्टेबल डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं जो Netflix उपयोगकर्ता परिवार का हिस्सा है, लेकिन आपको यह एरर दिखता है, तो पक्का करें कि डिवाइस उसी वाय-फ़ाय नेटवर्क से कनेक्ट है जिससे Netflix उपयोगकर्ता परिवार से जुड़ा टीवी या टीवी से जुड़ा डिवाइस कनेक्ट है. अगर यह समस्या बनी रहती है, तो अपने टीवी या टीवी से जुड़े डिवाइस से Netflix उपयोगकर्ता परिवार अपडेट करें और फिर अपने मोबाइल डिवाइस पर Netflix ऐप रीस्टार्ट करें.

ध्यान दें:
अगर आप टीवी या टीवी से जुड़े डिवाइस से ऐक्सेस नहीं कर सकते, तो हाल ही में ऐक्टिव सभी डिवाइस को रीव्यू करें और सभी अनजान डिवाइस से साइन आउट करें, ताकि यह पक्का किया जा सके कि Netflix उपयोगकर्ता परिवार आपके अकाउंट पर गलत तरीके से सेट नहीं है. फिर अपने मोबाइल डिवाइस पर Netflix ऐप रीस्टार्ट करें.

अगर आप चलते-फिरते या होम के बजाय कहीं और से मोबाइल या पोर्टेबल डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उस डिवाइस पर थोड़े समय तक देखने के लिए आपको उसे वेरिफ़ाई करना होगा.

अपने मोबाइल या पोर्टेबल डिवाइस को वेरिफ़ाई करने के लिए:

  1. जब आपको मोबाइल डिवाइस पर एरर मेसेज मिले, तो थोड़े समय तक देखें पर टैप करें. 

  2. ईमेल भेजें या टेक्स्ट मेसेज भेजें पर टैप करें, फिर आपके डिवाइस पर कोड भेजा जाएगा.

  3. अपने ईमेल या टेक्स्ट मेसेज को चेक करें और कोड देखें.

  4. ईमेल या टेक्स्ट मेसेज से मिला कोड डालने के लिए Netflix ऐप पर वापस जाएं और कोड सबमिट करें पर टैप करें.

  5. Netflix पर आगे बढ़ें पर टैप करें.

ध्यान दें:
इस डिवाइस को अपने Netflix उपयोगकर्ता परिवार के वाय-फ़ाय से कनेक्ट करें और महीने में कम से कम एक बार Netflix ऐप खोलें, ताकि चलते-फिरते या सफ़र के दौरान भविष्य में होने वाली किसी भी तरह की रुकावट से बचा जा सके.

मिलते-जुलते आर्टिकल