Netflix से यह मेसेज मिलता है कि 'माफ़ करें, इस UPI ID के ज़रिए हर महीने किया जाने वाला ऑटो-पे सेट अप नहीं किया जा सकता.'

Netflix में अपना UPI ID जोड़ते समय आपको यह एरर मेसेज मिल सकता है:

माफ़ करें, इस UPI ID के ज़रिए हर महीने किया जाने वाला ऑटो-पे सेटअप नहीं किया जा सकता. कृपया कोई दूसरा UPI ID आज़माएं या अपना पेमेंट का तरीका बदलें.

इसका मतलब यह है कि आपने जो UPI ID डाला है, उसे हमारा सिस्टम सपोर्ट नहीं करता. इस समस्या को हल करने के लिए, किसी दूसरे ऐप के ज़रिए UPI ID जोड़कर देखें या Netflix का पेमेंट करने लिए कोई दूसरा तरीका चुनें.

मिलते-जुलते आर्टिकल