Netflix एरर tvq-st-149
आपको एरर कोड tvq-st-149 के साथ यह मेसेज दिखाई दे सकता है:
Netflix से कनेक्ट नहीं हो पा रहे हैं.
कृपया दोबारा कोशिश करें या इस लिंक पर जाएं: www.netflix.com/help
यह एरर तब आती है जब आपके डिवाइस पर स्टोर डेटा में किसी गड़बड़ी की वजह से Netflix चल नहीं पा रहा हो.
इस समस्या को हल करने के लिए:
Netflix होम स्क्रीन पर जाएं और मेन्यू पर जाने के लिए रिमोट पर मौजूद बैक बटन
प्रेस करें.
अगर मेन्यू सबसे ऊपर की ओर है: अपने प्रोफ़ाइल आइकन पर बाईं ओर जाएं, मदद पाएं साइन आउट करें हां चुनें.
अगर मेन्यू बाईं ओर है: सबसे नीचे जाकर, मदद पाएं चुनें साइन आउट करें, फिरहां चुनें.
फिर से साइन इन करके Netflix दोबारा चलाएं.
अगर आपके डिवाइस पर एरर स्क्रीन नज़र आ रही है:
और जानकारी चुनें.
साइन आउटचुनें या रीसेटचुनें.
फिर से साइन इन करके Netflix दोबारा चलाएं.
अगर आपको मदद पाएं या साइन आउट करें ऑप्शन नहीं दिखते हैं, तो:
अपने रिमोट का इस्तेमाल करके, ये बटन इस क्रम में प्रेस करें: अप, अप, डाउन, डाउन, लेफ़्ट, राइट, लेफ़्ट, राइट, अप, अप, अप, अप.
एक मेन्यू दिखाई देगा, उसमें साइन आउट करें, रीसेट करें या डीऐक्टिवेट करें चुनें.