Netflix एरर UI3013

आपको एरर कोड UI3013 के साथ यह मेसेज मिल सकता है

माफ़ करें, हमें आपका अनुरोध पूरा करने में समस्या हो रही है.
एरर कोड UI3013

यह एरर तब आती है, जब ब्राउज़र प्लग-इन या एक्सटेंशन की समस्या Netflix प्ले होने से रोक देता है.

समस्या हल करने के लिए, अपने डिवाइस के लिए दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

आपके ब्राउज़र पर यह एरर "Netflix 1080p" Chrome एक्सटेंशन की वजह से हो सकती है. इसे बंद करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें और Netflix फिर से चलाएं.

Chrome एक्सटेंशन बंद करें

अगर आप Chrome का इस्तेमाल करते हैं, तो गैर-ज़रूरी एड-ऑन बंद कर दें.

  1. एड्रेस बार में chrome://extensions टाइप करें.

  2. सभी चालू एक्सटेंशन बंद कर दें.

    नोट:Chrome Apps में मौजूद एक्सटेंशन को बंद करना ज़रूरी नहीं है.

  3. Netflix दोबारा चालू करें.

अगर इन स्टेप्स से समस्या हल हो जाती है, तो एक-एक करके एक्सटेंशन चालू करके पता लगाएं कि किस एक्सटेंशन की वजह से Netflix वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर रही थी.

Edge एक्सटेंशन बंद करें
  1. अपने ब्राउज़र के ऊपरी दाएं कोने में, एक्सटेंशन आइकॉन पर क्लिक करें.

  2. एक्सटेंशन मैनेज करें पर क्लिक करें.

  3. इंस्टॉल किए गए सभी एक्सटेंशन बंद कर दें और फिर से Netflix चलाएं.

अगर इन स्टेप्स से समस्या हल हो जाती है, तो एक-एक करके एक्सटेंशन चालू करके पता लगाएं कि किस एक्सटेंशन की वजह से Netflix नहीं चल पा रहा था.

Firefox में एक्सटेंशन डिसेबल करें
  1. अपने ब्राउज़र के ऊपरी दाएं कोने में, मेन्यू पर क्लिक करें.

  2. एड-ऑन और थीम पर क्लिक करें, उसके बाद एक्सटेंशन पर क्लिक करें.

  3. एनेबल के नीचे, हर एक्सटेंशन के बगल में मौजूद बटन पर क्लिक करके उसे डिसेबल करें.

  4. Firefox को बंद करके फिर से खोलें और Netflix दोबारा चलाएं.

Safari में एक्सटेंशन डिसेबल करें
  1. ब्राउज़र के ऊपरी बाएं कोने से Safari चुनें.

  2. प्रेफ़रेंस चुनें.

  3. सबसे ऊपर मौजूद मेन्यू बार से एक्सटेंशन टैब चुनें.

  4. हर एक्सटेंशन के बगल में मौजूद बॉक्स को चेक करके उसे डिसेबल करें.

  5. एक्सटेंशन विंडो बंद करें.

  6. Netflix दोबारा चालू करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल