Netflix हाउस का आनंद कैसे लें

Netflix हाउस सभी Netflix फ़ैंस के लिए एक इन-पर्सन एंटरटेनमेंट वेन्यू है. इसकी एंट्री फ़्री है और आप अपने पसंदीदा शो और फ़िल्मों से प्रेरित चीज़ों का आनंद ले सकते हैं. साथ ही, हमारी शॉप से कहानी का कुछ हिस्सा अपने साथ घर भी ले जा सकते हैं. यहां टिकट आधारित खास अनुभव भी उपलब्ध हैं, जहां आप खुद कहानी का हिस्सा बनकर उसे जीते हैं.

लोकेशन:

खास अनुभवों के बारे में ज़्यादा जानकारी और टिकट खरीदने के लिए netflix.com/house पर जाएं.

नहीं, कोई भी व्यक्ति Netflix हाउस आ सकता है और खास अनुभवों का लुत्फ़ उठाने के लिए टिकट खरीद सकता है, फिर चाहे वह Netflix मेंबर हो या न हो.

Netflix हाउस में खास अनुभवों के लिए netflix.com/house पर ऑनलाइन टिकट खरीदे जा सकते हैं. तारीख, समय और टिकटों की संख्या चुनें, फिर चेकआउट निर्देश फ़ॉलो करें.

Netflix हाउस सभी मुख्य क्रेडिट और डेबिट कार्ड स्वीकार करता है.

आपको एक कन्फ़र्मेशन ईमेल और अपने डिजिटल टिकट के साथ एक अलग ईमेल मिलेगा. एंट्री के लिए अपना टिकट (अपने फ़ोन पर) दिखाएं.

Netflix हाउस के किसी भी ऑनसाइट किओस्क से टिकट खरीदे जा सकते हैं, लेकिन हमारा सुझाव है कि आप पहले से टिकट खरीद लें, क्योंकि सारे टिकट बिक सकते हैं.

Netflix हाउस में जाना मुफ़्त है, लेकिन कुछ खास अनुभवों के लिए टिकट लेना होगा. जगह, तारीख और अनुभव के आधार पर टिकट की कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं. नई कीमतें जानने के लिए netflix.com/house पर जाएं.

Netflix हाउस में हर उम्र के लोग आ सकते हैं. कुछ खास अनुभवों के लिए उम्र की सीमा या वयस्क द्वारा सुपरविज़न की आवश्यकता हो सकती है. netflix.com/house पर जाएं, कोई लोकेशन चुनें (अगर पहले से कोई चुनी न हो), और अधिक जानकारी के लिए एक्सपीरियंसेस पर देखें.

Netflix हाउस वेबसाइट पर आप अपने टिकट ढूंढ और डाउनलोड कर सकते हैं. बुकिंग मैनेज करें पेज पर जाएं, लॉग इन करें, और कोई आने वाली बुकिंग चुनें.

आप अपनी तय विज़िट से 2 घंटे पहले तक बुकिंग बदल सकते हैं. अपने टिकट रीशेड्यूल करने के लिए बुकिंग मैनेज करें पेज पर जाएं.

टिकट नॉन-रिफंडेबल होते हैं, लेकिन आप अपनी तय विज़िट से 2 घंटे पहले तक बुकिंग बदल सकते हैं. अपने टिकट रीशेड्यूल करने के लिए बुकिंग मैनेज करें पेज पर जाएं.

अधिक जानकारी के लिए, Netflix हाउस FAQs पेज पर जाएं.

मिलते-जुलते आर्टिकल