Netflix हाउस का आनंद कैसे लें
Netflix हाउस सभी Netflix फ़ैंस के लिए एक इन-पर्सन एंटरटेनमेंट वेन्यू है. इसकी एंट्री फ़्री है और आप अपने पसंदीदा शो और फ़िल्मों से प्रेरित चीज़ों का आनंद ले सकते हैं. साथ ही, हमारी शॉप से कहानी का कुछ हिस्सा अपने साथ भी ले जा सकते हैं. यहां टिकट आधारित खास अनुभव भी उपलब्ध हैं, जहां आप खुद कहानी का हिस्सा बनकर उसे जीते हैं.
Netflix हाउस 2025 के आखिर तक अमेरिका में दो जगहों पर खुलने जा रहा है.
किंग ऑफ़ प्रशिया, पेन्सिलवेनिया में Netflix हाउस फ़िलाडेल्फ़िया 12 नवंबर, 2025 को खुलेगा. टिकटों की प्री सेल शुरू होगी:
7 अक्टूबर: American Airlines AAdvantage® Mastercard® के क्रेडिट कार्डहोल्डर्स के लिए
American Airlines AAdvantage® Mastercard® के क्रेडिट कार्डमेंबर प्रीसेल टिकट पाने के लिए, कृपया अक्टूबर में आपके ईमेल पर भेजा गया प्रोमो कोड (AAMCACCESS) डाले और सिर्फ़ American Airlines AAdvantage® Mastercard® से ही पेमेंट करें.
14 अक्टूबर: सिर्फ़ Netflix हाउस वेटलिस्ट के लिए
17अक्टूबर: आम जनता के लिए
टेक्सास के गैलेरिया डलास में Netflix हाउस डलास में Netflix हाउस डलास 11 दिसंबर, 2025 को खुलेगा. टिकटों की प्री सेल शुरू होगी:
7 नवंबर: American Airlines AAdvantage® Mastercard® के क्रेडिट कार्डहोल्डर्स के लिए
14 नवंबर: सिर्फ़ Netflix हाउस वेटलिस्ट के लिए
18 नवंबर: आम जनता के लिए
खास अनुभवों के बारे में ज़्यादा जानकारी और टिकट खरीदने के लिए netflix.com/house पर जाएं.
और जानकारी के लिए Netflix.shop के FAQ पर जाएं.