Netflix हाउस का आनंद कैसे लें

Netflix हाउस सभी Netflix फ़ैंस के लिए एक इन-पर्सन एंटरटेनमेंट वेन्यू है. इसकी एंट्री फ़्री है और आप अपने पसंदीदा शो और फ़िल्मों से प्रेरित चीज़ों का आनंद ले सकते हैं. साथ ही, हमारी शॉप से कहानी का कुछ हिस्सा अपने साथ भी ले जा सकते हैं. यहां टिकट आधारित खास अनुभव भी उपलब्ध हैं, जहां आप खुद कहानी का हिस्सा बनकर उसे जीते हैं.

Netflix हाउस 2025 के आखिर तक अमेरिका में दो जगहों पर खुलने जा रहा है.

  • किंग ऑफ़ प्रशिया, पेन्सिलवेनिया में Netflix हाउस फ़िलाडेल्फ़िया 12 नवंबर, 2025 को खुलेगा. टिकटों की प्री सेल शुरू होगी:

    • 7 अक्टूबर: American Airlines AAdvantage® Mastercard® के क्रेडिट कार्डहोल्डर्स के लिए

      American Airlines AAdvantage® Mastercard® के क्रेडिट कार्डमेंबर प्रीसेल टिकट पाने के लिए, कृपया अक्टूबर में आपके ईमेल पर भेजा गया प्रोमो कोड (AAMCACCESS) डाले और सिर्फ़ American Airlines AAdvantage® Mastercard® से ही पेमेंट करें.

    • 14 अक्टूबर: सिर्फ़ Netflix हाउस वेटलिस्ट के लिए

    • 17अक्टूबर: आम जनता के लिए

  • टेक्सास के गैलेरिया डलास में Netflix हाउस डलास में Netflix हाउस डलास 11 दिसंबर, 2025 को खुलेगा. टिकटों की प्री सेल शुरू होगी:

    • 7 नवंबर: American Airlines AAdvantage® Mastercard® के क्रेडिट कार्डहोल्डर्स के लिए

    • 14 नवंबर: सिर्फ़ Netflix हाउस वेटलिस्ट के लिए

    • 18 नवंबर: आम जनता के लिए

खास अनुभवों के बारे में ज़्यादा जानकारी और टिकट खरीदने के लिए netflix.com/house पर जाएं.

नहीं, कोई भी व्यक्ति Netflix हाउस आ सकता है और खास अनुभवों का लुत्फ़ उठाने के लिए टिकट खरीद सकता है, फिर चाहे वह Netflix मेंबर हो या न हो.

Netflix हाउस में खास अनुभवों के लिए netflix.com/house पर ऑनलाइन टिकट खरीदे जा सकते हैं. तारीख, समय और टिकटों की संख्या चुनें, फिर चेकआउट निर्देश फ़ॉलो करें.

Netflix हाउस सभी मुख्य क्रेडिट और डेबिट कार्ड, Apple Pay और Google Pay स्वीकार करता है.

आपको एक कन्फ़र्मेशन ईमेल और अपने डिजिटल टिकट के साथ एक अलग ईमेल मिलेगा. एंट्री के लिए अपना टिकट (अपने फ़ोन पर) दिखाएं.

Netflix हाउस के किसी भी ऑनसाइट किओस्क से टिकट खरीदे जा सकते हैं, लेकिन हमारा सुझाव है कि आप पहले से टिकट खरीद लें, क्योंकि सारे टिकट बिक सकते हैं.

Netflix हाउस में जाना मुफ़्त है, लेकिन कुछ खास अनुभवों के लिए टिकट लेना होगा. जगह, तारीख और अनुभव के आधार पर टिकट की कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं. नई कीमतें जानने के लिए netflix.com/house पर जाएं.

नहीं, Netflix हाउस में हर उम्र के लोग आ सकते हैं. कुछ खास अनुभवों के लिए उम्र की सीमा हो सकती है.

हां, आप अपनी विज़िट से 2 घंटे पहले तक अपनी तय विज़िट का समय बदल सकते हैं. अपने टिकट रीशेड्यूल करने में मदद पाने के लिए हमसे संपर्क करें.

टिकट नॉन-रिफंडेबल होते हैं. लेकिन आप अपनी तय विज़िट से 2 घंटे पहले तक बुकिंग चेंज कर सकते हैं. अपने टिकट रीशेड्यूल करने में मदद पाने के लिए हमसे संपर्क करें.

और जानकारी के लिए Netflix.shop के FAQ पर जाएं.

मिलते-जुलते आर्टिकल