ऐड-सपोर्टेड एक्सपीरियंस के लिए डिवाइस की कम्पैटिबिलिटी चेक करने का तरीका

अपने टीवी या टीवी स्ट्रीमिंग डिवाइस पर मौजूद Netflix ऐप के ज़रिए, आप यह चेक कर सकते हैं कि आपका डिवाइस ऐड-सपोर्टेड एक्सपीरियंस के साथ काम करता है या नहीं.

अगर आप Netflix में साइन इन हैं:

  1. मेन्यू पर पहुंचने के लिए होम स्क्रीन पर जाएं और अपने रिमोट पर बैक बटन प्रेस करें.

  2. अगर मेन्यू सबसे ऊपर दिखाई देता है, तो: अपने प्रोफ़ाइल आइकॉन के बाएं जाकर मदद पाएं और फिर प्लान कम्पैटिबिलिटी चुनें.

    अगर मेन्यू बाईं ओर दिखाई देता है, तो: सबसे नीचे जाकर मदद पाएं और फिर प्लान कम्पैटिबिलिटी.

अगर आप Netflix में साइन इन नहीं हैं:

  1. Netflix ऐप खोलें.

  2. सबसे नीचे जाकर मदद पाएं और फिर प्लान कम्पैटिबिलिटी चुनें.

कुछ ज़रूरी बातें

  • अगर आपके डिवाइस में प्लान कम्पैटिबिलिटी ऑप्शन नहीं है, तो इसे ऐड-सपोर्टेड एक्सपीरियंस के साथ इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

  • कुछ डिवाइस ऐड-सपोर्टेड एक्सपीरियंस के साथ काम नहीं करेंगे, क्योंकि Netflix ऐप या डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम को ऐड्स को सपोर्ट करने वाले सॉफ़्टवेयर के वर्ज़न में अपडेट नहीं किया जा सकता.

  • अगर आप किसी ऐड-सपोर्टेड एक्सपीरियंस पर हैं, तो अपने मोबाइल डिवाइस पर चल रहे Netflix कॉन्टेंट के लिए अपने टीवी को डिस्प्ले के तौर पर इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे (कास्टिंग या मिररिंग).

मिलते-जुलते आर्टिकल