Netflix से मेसेज मिलता है कि 'कनेक्शन एरर: हम आपको Netflix से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं, कृपया बाद में दोबारा कोशिश करें.'

अगर आपके iPad पर यह एरर दिखाई दे रही है कि

कनेक्शन एरर: हम आपको Netflix से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं, कृपया बाद में दोबारा कोशिश करें

आमतौर पर यह नेटवर्क कनेक्टिविटी की कोई ऐसी समस्या है जिसकी वजह से आपका डिवाइस Netflix सर्विस को ऐक्सेस नहीं कर पा रहा है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.

  1. होम स्क्रीन पर जाकर App Store पर टैप करें.

  2. खोजें पर टैप करके "Netflix" लिखें.

  3. लिस्ट में Netflix को खोजकर टैप करें, फिर अपडेट करें पर टैप करें. आपको अपना Apple ID पासवर्ड दर्ज करना होगा. अगर आप इसे भूल गए हैं, तो Apple के स्टेप्स फ़ॉलो करके इसे रीसेट करें.

  4. अपडेट पूरा होने के बाद, फिर से Netflix चलाएं.

  1. जब तक कि स्लाइडर न दिखाई दे, तब तक साइड बटन और कोई एक वॉल्यूम बटन एक साथ प्रेस करके रखें. अपनी डिवाइस को पूरी तरह बंद करने के लिए टॉप स्लाइडर को ड्रैग करें.

    • अगर स्लाइडर न दिखाई दें, तो तब तक स्लीप/वेक बटन प्रेस करके रखें जब तक कि लाल स्लाइडर न दिखाई दे, इसके बाद स्लाइडर को ड्रैग करें.

  2. 10 सेकंड बाद, स्लीप/वेक बटन प्रेस करें.

  3. डिवाइस चालू होने के बाद, दोबारा Netflix चलाएं.

  1. मुख्य मेन्यू से सेटिंग पर जाएं और उसे चुनें.

  2. नीचे स्क्रोल करें और जनरल चुनें.

  3. नीचे स्क्रोल करके रीसेट करें चुनें.

  4. खुलने वाली लिस्ट से नेटवर्क सेटिंग रीसेट करें चुनें.

  5. रीसेट करें चुनें.

  6. डिवाइस रीस्टार्ट होने के बाद, मुख्य मेन्यू पर जाकर सेटिंग चुनें.

  7. वाय-फ़ाय चुनें.

  8. मनपसंद नेटवर्क चुनें और वाय-फ़ाय पासवर्ड के ज़रिए साइन इन करें.

  9. Netflix दोबारा चालू करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल