5.1 सराउंड साउंड सुनाई नहीं दे रहा

अगर आपका स्ट्रीमिंग डिवाइस, ऑडियो इक्विपमेंट और शो या फ़िल्में 5.1 सराउंड साउंड का सपोर्ट करते हैं, तो आप इसमें Netflix शो और फ़िल्में देख सकते हैं.

डाउनलोड किए गए टाइटल्स का लुत्फ़ 5.1 सराउंड साउंड में नहीं उठाया जा सकता.

अगर आपको 5.1 नहीं मिल रहा है, तो अपने डिवाइस के लिए दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

5.1 सराउंड साउंड का लुत्फ़ न उठा पाने से जुड़ी समस्याएं हल करने के लिए ये स्टेप्स फ़ॉलो करें.

ज़्यादातर टीवी और टीवी स्ट्रीमिंग डिवाइस 5.1 सराउंड साउंड को सपोर्ट करते हैं.

अपना डिवाइस चेक करने के लिए:

  1. किसी Netflix ओरिजिनल टीवी शो या फ़िल्म को देखना शुरू करें.

  2. ऑडियो और सबटाइटल मेन्यू चुनें.

  3. अगर आपको किसी भी ऑप्शन के आगे "5.1" दिखाई नहीं देता है, तो आपके डिवाइस का सराउंड साउंड चालू नहीं है या वह इसे सपोर्ट नहीं करता है.

अपना डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करके आप यह जान सकते हैं कि वह 5.1 सराउंड साउंड को सपोर्ट करता है या नहीं.

अगर आपके डिवाइस की ऑडियो आउटपुट सेटिंग स्टीरियो या लीनियर PCM पर सेट है, तो इनके बजाय आपको 5.1 के लिए कंपैटिबल ऑप्शन चुनना होगा.

ये सेटिंग्स बदलने में मदद पाने के लिए, अपना डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.

सभी टीवी शो और फ़िल्में हर भाषा में 5.1 सराउंड साउंड में उपलब्ध नहीं हैं.

5.1 सराउंड साउंड के साथ उपलब्ध टीवी शो और फ़िल्मों के विवरण पेज पर 5.1 या Dolby Digital Plus आइकॉन दिखाई देगा.

अगर आपका डिवाइस 5.1 ऑडियो को सपोर्ट करता है और इनमें से कोई भी लेबल दिखाई नहीं देता है, तो इसका मतलब है कि वह टीवी शो या फ़िल्म सराउंड साउंड में उपलब्ध नहीं है.

अगर आपको इनमें से कोई लेबल दिखाई देता है, तो टीवी शो या फ़िल्म देखना शुरू करें और ऑडियो और सबटाइटल मेन्यू से 5.1 ऑप्शन चुनना न भूलें.

  • पक्का करें कि सभी साउंड एक्विपमेंट और स्पीकर ठीक से कनेक्टेड हैं.

  • पक्का करें कि आपके डिवाइस को आपके साउंड एक्विपमेंट से कनेक्टेड HDMI या ऑप्टिकल केबल ठीक से लगा हुआ है.

    ध्यान दें:ये स्टेप्स फ़ॉलो करने में मदद पाने के लिए, आपको अपना डिवाइस या साउंड एक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी से संपर्क करना पड़ सकता है.

अगर आपके डिवाइस ठीक से कनेक्ट हैं, तो समस्या हल करने के लिए आप केबल के सिरों को बदलकर या कोई दूसरा केबल इस्तेमाल कर सकते हैं.

5.1 सराउंड साउंड का लुत्फ़ केवल Windows 10 या इसके बाद के कंप्यूटर्स पर Edge ब्राउज़र या Netflix ऐप के ज़रिए उठाया जा सकता है.

5.1 सराउंड साउंड का लुत्फ़ न उठा पाने से जुड़ी समस्याएं हल करने के लिए ये स्टेप्स फ़ॉलो करें.

5.1 सराउंड साउंड एनेबल करना चाहते हैं, तो अपने Windows वर्ज़न के लिए दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

  1. Microsoft Store से Dolby Access ऐप इंस्टॉल करें. अगर यह पहले से इंस्टॉल है, तो इस स्टेप को छोड़ दें.

  2. नीचे दाईं ओर मौजूद टास्कबार में स्पीकर आइकॉन पर राइट-क्लिक करें.

  3. साउंड सेटिंग्स खोलें पर क्लिक करें.

  4. खुलने वाली विंडो में डिवाइस प्रॉपर्टी पर क्लिक करें.

  5. Spatial साउंड फ़ॉर्मैट के नीचे होम थिएटर के लिए Dolby Atmos या हेडफ़ोन के लिए Dolby Atmos ऑप्शन चुनें.

  6. Edge या Netflix ऐप को रीस्टार्ट करके Netflix दोबारा चलाएं.

  1. Microsoft Store से Dolby Access ऐप इंस्टॉल करें. अगर यह पहले से इंस्टॉल है, तो इस स्टेप को छोड़ दें.

  2. नीचे दाईं ओर मौजूद टास्कबार में स्पीकर आइकॉन पर राइट-क्लिक करें.

  3. Sound साउंड सेटिंग्स पर क्लिक करें.

  4. आउटपुट के नीचे, अपने ऐक्टिव ऑडियो डिवाइस पर क्लिक करें (आमतौर पर यह पहला ऑप्शन होता है).

  5. Spatial साउंड के बगल में होम थिएटर के लिए Dolby Atmos या हेडफ़ोन के लिए Dolby Atmos ऑप्शन चुनें.

  6. Edge या Netflix ऐप को रीस्टार्ट करके Netflix दोबारा चलाएं.

सभी टीवी शो और फ़िल्में हर भाषा में 5.1 सराउंड साउंड में उपलब्ध नहीं हैं.

5.1 सराउंड साउंड के साथ उपलब्ध टीवी शो और फ़िल्मों के विवरण पेज पर 5.1 या Dolby Digital Plus आइकॉन दिखाई देगा.

अगर आपका डिवाइस 5.1 ऑडियो को सपोर्ट करता है और इनमें से कोई भी लेबल दिखाई नहीं देता है, तो इसका मतलब है कि वह टीवी शो या फ़िल्म सराउंड साउंड में उपलब्ध नहीं है.

अगर आपको इनमें से कोई लेबल दिखाई देता है, तो टीवी शो या फ़िल्म देखना शुरू करें और ऑडियो और सबटाइटल मेन्यू से 5.1 ऑप्शन चुनना न भूलें.

  • पक्का करें कि सभी साउंड एक्विपमेंट और स्पीकर ठीक से कनेक्टेड हैं.

  • पक्का करें कि आपके डिवाइस को आपके साउंड एक्विपमेंट से कनेक्टेड HDMI या ऑप्टिकल केबल ठीक से लगा हुआ है.

    ध्यान दें:ये स्टेप्स फ़ॉलो करने में मदद पाने के लिए, आपको अपना डिवाइस या साउंड एक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी से संपर्क करना पड़ सकता है.

अगर आपके डिवाइस ठीक से कनेक्ट हैं, तो समस्या हल करने के लिए आप केबल के सिरों को बदलकर या कोई दूसरा केबल इस्तेमाल कर सकते हैं.

मिलते-जुलते आर्टिकल