Netflix से यह मेसेज मिलता है कि 'डिवाइस पर नहीं चलाया जा सका - डिवाइस नहीं मिला.'

अगर आपको यह एरर दिखाई देती है कि

डिवाइस पर नहीं चलाया जा सका - डिवाइस नहीं मिला

आमतौर पर यह आपके Chromecast से जुड़ी कोई मामूली नेटवर्क कॉन्फ़िगरेशन समस्या दिखाता है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.

  1. Chromecast पर बटन को 25 सेकंड के लिए या तब तक होल्ड करें जब तक कि इंडीकेटर लाइट फ़्लैश न करने लगे.

    नोट:Chromecast को रीसेट करने से डिवाइस पर पहले सेव की गई कोई भी सेटिंग इरेज़ कर दी जाएगी. अपने Chromecast को रीकॉन्फ़िगर करने के लिए, Google के स्टेप्स फ़ॉलो करें.

  2. डिवाइस को रीसेट करने के बाद, उसे अपने Netflix अकाउंट से फिर से कनेक्ट करें.

अगर पूरी तरह से फ़ैक्टरी रीसेट करने के बावजूद आपकी समस्या हल नहीं होती, तो शायद आपके डिवाइस में ही कोई ऐसी समस्या है जिसे दूर नहीं किया जा सकता. और मदद पाने के लिए अपने डिवाइस मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल