Netflix एरर D7361-1254-C0262500

माफ़ करें, हम आपके इस अनुरोध को पूरा नहीं कर पा रहे हैं.

यह एरर तब हो सकती है जब आपके कंप्यूटर का वीडियो आउटपुट मेथड, जैसे कि वायरलेस डिस्प्ले अडैप्टर, सपोर्टेड नहीं है. इसका मतलब यह भी हो सकता है कि आपके कंप्यूटर का ग्राफ़िक्स ड्राइवर सपोर्टे नहीं करता है या उसे नए वर्ज़न पर अपडेट करने की ज़रूरत है.

इस समस्या को हल करने के लिए:

अगर आपका कंप्यूटर सिर्फ़ बिल्ट-इन डिस्प्ले का इस्तेमाल करता है, तो ये स्टेप्स छोड़ दें.

  1. अपने कंप्यूटर से जुड़े वीडियो आउटपुट डिवाइस, जैसे कि वायरलेस डिस्प्ले अडैप्टर, मॉनिटर या टीवी को डिस्कनेक्ट करें.

  2. Netflix दोबारा चालू करें.

आपको अपने कंप्यूटर का वीडियो ड्राइवर अपडेट करना होगा या Windows 10 पर चलने वाला वीडियो ड्राइवर इंस्टॉल करना होगा.

Netflix कस्टमर सर्विस टीम इन स्टेप के बारे में कोई मदद नहीं कर सकती. अगर आप खुद ये सेटिंग नहीं बदल पा रहे हैं, तो मदद के लिए अपने कंप्यूटर के निर्माता से संपर्क करें.

  • अगर आपके कंप्यूटर में ग्राफ़िक कार्ड या GPU लगता है, तो कार्ड में इंस्टॉल किए गए साफ़्टवेयर का इस्तेमाल करके इसका वीडियो ड्राइवर अपडेट करें.

    नोट:आमतौर पर GPU और GPU साफ़्टवेयर के सबसे बड़े प्रोड्यूसर AMD और NVIDIA हैं.

  • अगर अपडेट करने से काम नहीं बनता या कोई भी अपडेट उपलब्ध नहीं है, तो ड्राइवर को अनइंस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल करें.

  • अगर आपके कंप्यूटर में Windows 10 पर चलने वाला वीडियो ड्राइवर मौजूद नहीं है, तो किसी दूसरे डिवाइस या ब्राउज़र, जैसे Google Chrome, Mozilla Firefox या Opera पर Netflix चलाएं.

मिलते-जुलते आर्टिकल