अपने पसंदीदा Netflix मोमेंट्स को सेव करें, फिर से देखें और शेयर करें

अपने पसंदीदा टीवी शो और फ़िल्मों के टाइमस्टैम्प को सेव करने, फिर से देखने और शेयर करने के लिए मोमेंट्स का इस्तेमाल करें. Android फ़ोन और टैबलेट, iPhones और iPads पर Netflix ऐप से मोमेंट्स को सेव किया जा सकता है.

  1. फ़िल्म या शो देखते समय, स्क्रीन पर टैप करें, फिर मोमेंट्स पर टैप करें.

    ध्यान दें: लाइव ईवेंट, ट्रेलर, डाउनलोड किए गए टीवी शो और फ़िल्में देखते या Netflix गेम्स खेलते समय मोमेंट्स को सेव करने का फ़ीचर उपलब्ध नहीं है.

  2. सेव करें पर टैप करें.

  3. परिवार और दोस्तों को भेजने के लिए शेयर करें आइकॉन पर टैप करें या मेरा Netflix में सेव किए गए मोमेंट्स फिर से देखें.

ध्यान दें: ऐड-सपोर्टेड एक्सपीरिएंस पर मोमेंट्स फ़ीचर उपलब्ध नहीं है. मोमेंट्स इस्तेमाल करने के लिए, अपने प्लान को किसी ऐड-फ़्री एक्सपीरियंस में बदलें.

मिलते-जुलते आर्टिकल