अपने पसंदीदा Netflix पलों के क्लिप बनाकर सेव करें, फिर से देखें और शेयर करें

Netflix के टीवी शो और फ़िल्मों के पसंदीदा पलों के क्लिप बनाकर सेव करें, फिर से देखें और शेयर करें. Android फ़ोन और टैबलेट, iPhone और iPad पर Netflix ऐप का इस्तेमाल करके पलों को सेव किया जा सकता है.

  1. देखते समय स्क्रीन पर टैप करें, फिर क्लिप पर टैप करें.

    ध्यान दें: आप लाइव ईवेंट, ट्रेलर, डाउनलोड किए गए टीवी शो और फ़िल्मों या Netflix गेम्स के क्लिप नहीं बना सकते.

  2. किसी पल का क्लिप बनाएं - शुरू और खत्म होने का समय सेट करें. पल 2 मिनट तक लंबे हो सकते हैं.

  3. सेव करें पर टैप करें.

  4. अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना पल शेयर करें. आप सेव किए गए पलों को कभी भी मेरा Netflix में फिर से देख सकते हैं.

ध्यान दें: iPhone या iPad पर ऐड-सपोर्टेड प्लान का लुत्फ़ उठाने के दौरान यह सुविधा उपलब्ध नहीं है. iPhone या iPad पर पलों के क्लिप बनाने के लिए, आपको ऐड-फ़्री प्लान में बदलना होगा.

मिलते-जुलते आर्टिकल