डिस्प्ले की कुछ समस्याएं, टीवी सेट करने के तरीके से जुड़ी हो सकती हैं. कृपया अपने टीवी की सेटिंग्स चेक करके पक्का करें कि उनकी वजह से समस्या नहीं हो रही है. अपने टीवी की सेटिंग्स कैसे चेक करें, इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए ओनर मैनुअल देखें.
अपने TV की सेटिंग्स में:
पक्का करें कि आपका टीवी और Xbox 360 कंसोल, दोनों एक ही वीडियो ब्रॉडकास्ट सिस्टम (PAL या NTSC) पर सेट हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपने यूनाइटेड स्टेट्स में Xbox 360 कंसोल खरीदा है, तो पक्का करें कि आपका टीवी NTSC को सपोर्ट करता हो.
अगर आपका Xbox 360 कंसोल PAL कंसोल है, तो अपने टीवी को PAL 60 पर सेट करें.
अगर आपके टीवी में किसी तरह का पिक्चर/मोशन कम्पंसेशन एनेबल है, तो इसे डिसेबल करें. यहां कम्पंसेशन के कुछ प्रकार दिए गए हैं:
डायनामिक कंट्रास्ट
ऑटोमैटिक कम्पंसेशन
कंट्रास्ट डिटेक्शन
लाइट डिटेक्टर
मोशन डिटेक्शन
मोशन इंटरपोलेशन
मोशन स्मूदिंग
ध्यान दें:आपके टीवी के मेक और मॉडल के आधार पर इन फ़ीचर्स के नाम अलग-अलग हो सकते हैं. अपने मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करके जानें कि ये सेटिंग्स आपके टीवी में हैं या नहीं.
अगर आपके टीवी की सेटिंग्स सही हैं, तो अपने Xbox 360 कंसोल को किसी दूसरे टीवी से कनेक्ट करके देखें कि क्या वही डिस्प्ले समस्याएं होती हैं.
आप अपने टीवी को फ़ैक्टरी सेटिंग्स पर भी रीसेट कर सकते हैं. इसका तरीका जानने के लिए अपने टीवी का मैनुअल देखें.