साइन करने के बाद Netflix पर दिखाई दे कि ईमेल ऐड्रेस अमान्य है.
अगर आप Netflix वेबसाइट पर साइन-इन हो जाएं लेकिन फिर आपको बैनर दिखाई दे जिस पर लिखा हो कि आपका ईमेल ऐड्रेस अमान्य है, तो ईमेल ऐड्रेस अपडेट करें को चुनकर आपके अकाउंट में दिए गए ईमेल को किसी गलती या स्पेलिंग के लिए जांचें और ठीक करें.
यह बैनर तब दिखाई देगा जब Netflix की कोई ईमेल बाउंस हो जाए या फिर उसे डिलीवरी से ब्लॉक कर दिया गया हो. अगर आपने अपना ईमेल अपडेट किया है, लेकिन फिर भी आपको वेबसाइट पर यह सूचना दिखाई देती है, तो संभव है कि आपके ईमेल प्रोवाइडर ने Netflix के ईमेल को ब्लॉक कर रखा हो. यह पक्का करने के लिए कि Netflix को ब्लॉक नहीं किया जा रहा है, अपने संपर्कों में ये ईमेल ऐड्रेस जोड़ें:
info@account.netflix.com
info@join.netflix.com
info@mailer.netflix.com
info@members.netflix.com
info@partner.netflix.com
surveys@mailer.netflix.com