Netflix एरर 11003

अगर आपको एरर कोड 11003 दिखाई देता है, तो यह आम तौर पर इस बात की ओर इशारा करता है कि आपके डिवाइस की कोई जानकारी या सेटिंग है, जो आपके डिवाइस को Netflix सर्विस तक पहुंचने से रोक रही है. अपने डिवाइस की समस्या हल करने के लिए ट्रबलशूटिंग स्टेप फ़ॉलो करें.

Android फ़ोन या टैबलेट

सिस्टम सेटिंग कंफ़र्म करें
  1. सेटिंग पर जाएं.

  2. नीचे स्क्रोल करके डेवलपर ऑप्शन चुनें.

    • आमतौर पर यह सिस्टम या जनरलके तहत होता है.

  3. ऐप के तहत, ऐक्टिविटी सेव न रखें ऑप्शन अनचेक करें.

  4. Netflix ऐप को फिर से लॉन्च करके दोबारा स्ट्रीम करें.

अगर आपको डेवलपर ऑप्शन नहीं दिखाई देता:

  1. सेटिंग पर जाएं और नीचे स्क्रोल करके डिवाइस के बारे में चुनें.

    • आमतौर पर यह सिस्टम या जनरल के तहत होता है.

  2. सॉफ़्टवेयर की जानकारी चुनें.

  3. स्क्रोल करके वहां जाएं, जहां बिल्ड नंबर दिख रहा हो.

  4. बिल्ड नंबर को पांच बार प्रेस करें, फिर आपको यह पॉप-अप मेसेज दिखेगा कि डेवलपर मोड एनेबल हो गया है. इससे डेवलपर ऑप्शन टाइटल के साथ एक नई सेटिंग का ऑप्शन बन जाएगा.

  5. डेवलपर ऑप्शन चुनें.

  6. ऐप के तहत ऐक्टिविटी सेव न रखें ऑप्शन अनचेक करें.

  7. Netflix ऐप को फिर से लॉन्च करके दोबारा स्ट्रीम करें.

Kindle Fire

अपने टैबलेट को रीस्टार्ट करें

  1. अपने टैबलेट के बगल में मौजूद पावर बटन को दबाकर रखें.

  2. जब आपको मैसेज दिखाई दे कि क्या आप अपना Kindle शट डाउन करना चाहते हैं? या आप अपने Fire डिवाइस को शट डाउन करना चाहते हैं? तो, शट डाउन करें पर टैप करें, इसके बाद पावर ऑफ़ करें या ओके पर टैप करें.

  3. डिवाइस के पूरी तरह बंद हो जाने के बाद, पावर बटन को तब तक दबाकर रखें जब तक कि आपको Kindle या Amazon का लोगो न दिखने लगे.

  4. Netflix दोबारा चालू करें.

अपने होम नेटवर्क को रीस्टार्ट करें

  1. अपना डिवाइस बंद करें, फिर अपने मॉडेम और राउटर को पावर से अनप्लग करें.

  2. 30 सेकंड बाद, अपने मॉडेम और राउटर को प्लग इन करें.

  3. 1 मिनट इंतज़ार करके अपना डिवाइस चालू करें.

  4. Netflix दोबारा चालू करें.

ध्यान दें:
कुछ डिवाइस, मॉडेम और राउटर को इंटरनेट से फिर से कनेक्ट होने में ज़्यादा समय लग सकता है.

मिलते-जुलते आर्टिकल