अपने Sony TV या Blu-ray प्लेयर पर देखने का तरीका

आपके Sony TV या Blu-ray प्लेयर पर मौजूद Netflix के फ़ीचर के बारे में जानें. साथ ही, अपना अकाउंट सेट अप करने और उससे साइन आउट करने का तरीका जानें. Netflix आपके डिवाइस पर काम करता है या नहीं, यह जानने के लिए "Netflix सेटअप करें" सेक्शन में दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

कई Sony डिवाइस, Sony Android TV और Sony Google TV पर Netflix का लुत्फ़ उठाया जा सकता है.

  • Sony BRAVIA Android TV (2018 या इसके बाद के मॉडल)

पिक्चर एडजस्टमेंट
Sony TV के कुछ नए मॉडल्स में Netflix कैलिब्रेटेड मोड होता है, जिससे आप Netflix को असल रूप में पसंद की पिक्चर क्वालिटी में देख सकते हैं. अपने टीवी की सेटिंग्स में जाकर मोड चुनकर और फिर सेटिंग को चालू करके Netflix कैलिब्रेटेड मोड को ऑन कर सकते हैं. Netflix कैलिब्रेटेड मोड के बारे में और जानें.

अपने Sony TV, Blu-ray प्लेयर या होम थिएटर सिस्टम को अपने Netflix अकाउंट से कनेक्ट करने के लिए, पक्का करें कि आप होम स्क्रीन पर हैं. इसके बाद, नीचे से वह ऑप्शन चुनें जो आपके डिवाइस के स्पेसिफ़िकेशन के मुताबिक सबसे सही हो.

  1. अपने रिमोट पर Netflix बटन प्रेस करें.

  2. साइन इन करें चुनें.

  3. अपने Netflix का ईमेल ऐड्रेस और पासवर्ड डालें.

  4. साइन इन करें या जारी रखें चुनें.

आपका डिवाइस अब Netflix अकाउंट से कनेक्ट हो गया है.

  1. अपने Sony रिमोट के ऐरो बटन के ज़रिए बाएं या दाएं जाकर वीडियो या ऐप्स ऑप्शन को हाइलाइट करें.

  2. Netflix पर नेविगेट करने के लिए 'अप या डाउन' बटन प्रेस करें.

  3. Netflix चुनें.

    • अगर आपको Sony के साथ डिवाइस को रजिस्टर करने को कहा जाए, तो उनके रजिस्ट्रेशन के लिए स्क्रीन के निर्देश फ़ॉलो करें.

  4. साइन इन करें चुनें.

  5. अपने Netflix का ईमेल ऐड्रेस और पासवर्ड डालें.

  6. साइन इन करें चुनें.

आपका डिवाइस अब Netflix अकाउंट से कनेक्ट हो गया है.

  1. वायरलेस कीबोर्ड रिमोट पर होम बटन प्रेस करें.

  2. सभी ऐप्स चुनें.

  3. अपने Sony Google TV रिमोट के बाईं ओर दिए गए ऐरो बटन के ज़रिए Netflix ऐप पर जाकर ओके को प्रेस करें.

  4. साइन इन करें चुनें.

  5. अपना Netflix ई-मेल ऐड्रेस और पासवर्ड डालें.

  6. जारी रखें चुनें.

आपका डिवाइस अब Netflix अकाउंट से कनेक्ट हो गया है.

अपने Sony TV, Blu-ray प्लेयर या होम थिएटर सिस्टम पर Netflix अकाउंट से साइन आउट करने के लिए, पक्का करें कि आप होम स्क्रीन पर हैं. इसके बाद, नीचे से वह ऑप्शन चुनें जो आपके डिवाइस के स्पेसिफ़िकेशन के मुताबिक सबसे सही हो.

  1. Google TV के होम स्क्रीन पर जाएं (अगर ऐसा नहीं कर पाते, तो होम बटन प्रेस करें).

  2. सभी ऐप्स चुनें.

  3. सेटिंग चुनें.

  4. ऐप्लिकेशन चुनें.

  5. ऐप्लिकेशन मैनेज करें चुनें.

  6. डायरेक्शन के ऐरो इस्तेमाल करके तब तक स्क्रॉल करें, जब तक आपको Netflix नहीं दिखता, फिर इसे चुनें.

  7. कहे जाने पर, डेटा हटाएं चुनकर ओके बटन प्रेस करें.

  1. Netflix की होम स्क्रीन पर जाएं, फिर बाईं ओर जाकर मेन्यू खोलें.

  2. सबसे नीचे जाकर, मदद पाएं > साइन आउट करें > हां चुनें.

    ध्यान दें:अगर आपको मदद पाएं ऑप्शन नहीं दिखता है, तो ऊपर जाकर सेटिंग्स चुनें.

अगर आपको मदद पाएं, सेटिंग्स या साइन आउट करें ऑप्शन नहीं दिखते हैं, तो:

  1. अपने रिमोट का इस्तेमाल करके, ये बटन इस क्रम में प्रेस करें: अप, अप, डाउन, डाउन, लेफ़्ट, राइट, लेफ़्ट, राइट, अप, अप, अप, अप.

  2. दिखाई देने वाले मेन्यू पर, साइन आउट करें, फिर से शुरू करें, रीसेट करें या डीऐक्टिवेट करें चुनें.

ज़्यादातर Sony Ultra HD TV पर Netflix का लुत्फ़ Ultra HD में उठाया जा सकता है. Ultra HD में स्ट्रीम करने का तरीका देखें:

  • ऐसा Netflix प्लान जो Ultra HD में स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करे.

  • Netflix ऐप के साथ एक 2014 या नया Ultra HD टीवी जो Ultra HD वीडियो को 60 Hz पर स्ट्रीम कर सके.

  • 15 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या इससे ज़्यादा की स्पीड वाला स्थिर इंटरनेट कनेक्शन.

  • स्ट्रीमिंग क्वालिटीऑटो या हाई पर सेट हो.

चुनिंदा Sony TV और Blu-ray प्लेयर पर Netflix का लुत्फ़ Dolby Vision और HDR में उठाया जा सकता है. Dolby Vision या HDR में स्ट्रीम करने के लिए आपको इसकी ज़रूरत होगी:

  • Dolby Vision या HDR10 और Netflix सपोर्ट करने वाला स्मार्ट टीवी.

    • अगर आप HDR की सुविधा वाला Blu-ray प्लेयर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको इसे HDMI पोर्ट के ज़रिए HDR की सुविधा वाले स्मार्ट टीवी से कनेक्ट करना होगा. HDMI पोर्ट को HDCP 2.2 या उसके बाद के वर्ज़न (आमतौर पर HDMI 1 पोर्ट) को सपोर्ट करना ज़रूरी है.

  • ऐसा Netflix प्लान जो Ultra HD में स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करे.

  • 15 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या इससे ज़्यादा की स्पीड वाला स्थिर इंटरनेट कनेक्शन.

  • स्ट्रीमिंग क्वालिटी ऑटो या हाई पर सेट हो.

मिलते-जुलते आर्टिकल