अपने PlayStation पर Netflix चलाने का तरीका

इस आर्टिकल में Playstation गेम कंसोल पर मौजूद Netflix के फ़ीचर्स के बारे में बताया गया है. साथ ही, इसमें अकाउंट सेटअप करने और उससे साइन आउट करने का तरीका भी दिया गया है.

PlayStation पर Netflix के स्ट्रीमिंग फ़ीचर्स:

रिज़ोल्यूशन

  • PlayStation 3 और PlayStation 4: 1080p तक के रिज़ोल्यूशन में टीवी शो और फ़िल्में स्ट्रीम करें. अगर आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड 5 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या इससे ज़्यादा है, तो HD सिंबल वाले टाइटल हाई डेफ़िनिशन में स्ट्रीम होंगे.

  • PlayStation 4 Pro और PlayStation 5: 4K Ultra HD तक के रिज़ोल्यूशन में टीवी शो और फ़िल्में स्ट्रीम करें. अगर आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड 25 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या इससे ज़्यादा है, तो Ultra HD सिंबल वाले टाइटल हाई डेफ़िनिशन में स्ट्रीम होंगे.

दूसरी स्क्रीन

अपने PlayStation के Netflix ऐप के लिए दूसरी स्क्रीन के रूप में iPhone या iPad या Android डिवाइस पर Netflix ऐप का इस्तेमाल करें.

अपने PlayStation को अपने Netflix अकाउंट से कनेक्ट करने के लिए, पक्का करें कि आप होम स्क्रीन पर हैं और PlayStation Network से कनेक्ट हैं.

Netflix में साइन इन करें

  1. होम स्क्रीन से टीवी/वीडियो सर्विस सेक्शन पर जाकर Netflix आइकॉन चुनें.

    • अगर आप होम स्क्रीन पर नहीं हैं, तो अपने कंट्रोलर के बीच में मौजूद PS बटन को प्रेस करके होल्ड रखें और छोड़ दें चुनें, फिर होम स्क्रीन पर वापस जाने के लिए हां चुनें.

  2. Netflix की होम स्क्रीन पर जाकर साइन इन करें चुनें.

  3. अपने Netflix का ईमेल ऐड्रेस और पासवर्ड डालें.

Netflix में साइन इन करें

  1. होम स्क्रीन से टीवी और वीडियो सेक्शन पर जाकर Netflix आइकॉन चुनें.

    • अगर आप होम स्क्रीन पर नहीं हैं, तो अपने कंट्रोलर के बीच में मौजूद PS बटन को प्रेस करें.

  2. Netflix की होम स्क्रीन पर जाकर साइन इन करें चुनें.

  3. अपने Netflix का ईमेल ऐड्रेस और पासवर्ड डालें.

Netflix में साइन इन करें

  1. होम स्क्रीन से मीडिया सेक्शन पर जाएं.

  2. सभी ऐप चुनें, फिर वीडियो और म्यूज़िक ऐप्स पर जाकर Netflix आइकॉन चुनें.

  3. Netflix की होम स्क्रीन पर जाकर साइन इन करें चुनें.

  4. अपने Netflix का ईमेल ऐड्रेस और पासवर्ड डालें.

अपने डिवाइस पर Netflix खाते से साइन आउट करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

जापानी PlayStation के लिए, X के बजाय O का इस्तेमाल करके सेलेक्शन को कन्फ़र्म करें और ट्रबलशूटिंग स्टेप्स में सेलेक्शन को कैंसल करने के लिए O के बजाय X का इस्तेमाल करें.

  1. Netflix ऐप खोलें.

  2. अपने कंट्रोलर पर O बटन प्रेस करें.

  3. गियर आइकॉन चुनें.

  4. साइन आउट करें चुनें.

  5. हां चुनें.

अगर आप ऊपर दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करने के बावजूद साइन आउट नहीं कर पाते हैं, तो नीचे दिया गया तरीका आज़माएं:

  1. PlayStation 3 की होम स्क्रीन से शुरू करें.

    • अगर आप होम स्क्रीन पर नहीं हैं, तो अपने कंट्रोलर के बीच में मौजूद PS बटन को प्रेस करके होल्ड रखें और छोड़ दें चुनें, फिर होम स्क्रीन पर वापस जाने के लिए हां चुनें.

  2. टीवी/वीडियो सर्विस सेक्शन पर जाएं और Netflix को हाइलाइट करें.

  3. X प्रेस करें.

  4. X प्रेस करने के तुरंत बाद, स्टार्ट और सिलेक्ट दोनों बटन को तब तक एक साथ प्रेस किए रहें, जब तक आपको यह मेसेज न दिखाई दे कि X स्टार्ट और सिलेक्ट क्या आप अपनी Netflix सेटिंग्स को रीसेट और दोबारा रजिस्टर करना चाहते हैं?

  5. हां चुनें.

  1. Netflix ऐप खोलें.

  2. अपने कंट्रोलर पर O बटन प्रेस करें.

  3. गियर आइकॉन चुनें.

  4. साइन आउट करें चुनें.

  5. हां चुनें.

अगर आप ऊपर दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करने के बावजूद साइन आउट नहीं कर पाते हैं, तो नीचे दिया गया तरीका आज़माएं:

  1. PlayStation 4 की होम स्क्रीन से शुरू करें.

    • अगर आप होम स्क्रीन पर नहीं हैं, तो अपने कंट्रोलर के बीच में मौजूद PS बटन को प्रेस करके होल्ड रखें और छोड़ दें चुनें, फिर होम स्क्रीन पर वापस जाने के लिए हां चुनें.

  2. टीवी और वीडियो सेक्शन पर जाएं और Netflix को हाइलाइट करें.

  3. अपने कंट्रोलर पर ऑप्शन बटन को प्रेस करें.

  4. डिलीट करें चुनें.

  5. ओके चुनें.

  1. गेम कंसोल की होम स्क्रीन से शुरू करें.

    • अगर आप होम स्क्रीन पर नहीं हैं, तो अपने कंट्रोलर के बीच में मौजूद PS बटन को होल्ड करके रखें और छोड़ दें चुनें, फिर हां चुनें.

  2. टीवी/वीडियो सर्विस या टीवी और वीडियो सेक्शन में जाएं और Netflix को हाइलाइट करें.

  3. PlayStation कंट्रोलर पर ट्राएंगल या ऑप्शन बटन प्रेस करें.

  4. डिलीट करें चुनें.

  5. हां या ओके चुनें.

Netflix चुनिंदा PlayStation 4 Pro और PlayStation 5 पर HDR रिज़ोल्यूशन में उपलब्ध है. HDR में स्ट्रीम करने के लिए, आपको इसकी ज़रूरत होगी:

  • ऐसा Netflix प्लान, जो Ultra HD में स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करे.

  • Dolby Vision या HDR और Netflix को सपोर्ट करने वाला स्ट्रीमिंग डिवाइस.

  • एक ऐसा स्मार्ट टीवी जो आपके डिवाइस से HDMI पोर्ट के ज़रिए जुड़े Dolby Vision या HDR10 को सपोर्ट करता हो. साथ ही, HDMI पोर्ट को HDCP 2.2 या उसके बाद के वर्ज़न (आमतौर पर HDMI 1 पोर्ट) को सपोर्ट करना भी ज़रूरी है.

  • 15 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या इससे ज़्यादा की स्पीड वाला स्थिर इंटरनेट कनेक्शन.

  • स्ट्रीमिंग क्वालिटीहाई पर सेट हो.

Netflix PlayStation 4 Pro और PlayStation 5 पर Ultra HD के रिज़ोल्यूशन में उपलब्ध है. Ultra HD में स्ट्रीम करने के लिए, आपको इनकी ज़रूरी होगी:

  • ऐसा टीवी जिस पर Netflix का Ultra HD कॉन्टेंट स्ट्रीम किया जा सके. साथ ही, वह HDCP 2.2 या इसके वर्ज़न को सपोर्ट करने वाले HDMI पोर्ट (आमतौर पर HDMI 1 पोर्ट) के ज़रिए आपके PlayStation से जुड़ा हो.

  • ऐसा Netflix प्लान जो Ultra HD में स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करे.

  • 15 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या इससे ज़्यादा की स्पीड वाला स्थिर इंटरनेट कनेक्शन.

  • स्ट्रीमिंग क्वालिटी ऑटो या हाई पर सेट हो.

मिलते-जुलते आर्टिकल