अपने Vestel TV पर Netflix देखने का तरीका

इस आर्टिकल से अपने Vestel TV पर मौजूद Netflix के फ़ीचर के बारे में जानें. साथ ही, अपना अकाउंट सेट अप करने और उससे साइन आउट करने का तरीका भी जानें. Vestel TV कुछ देशों में Finlux, JVC, Polaroid या RCA ब्रैंड नाम से भी बेचे जाते हैं.

अपने Vestel टीवी को अपने Netflix अकाउंट से कनेक्ट करने के लिए, सबसे पहले होम स्क्रीन पर जाएं.

  1. Netflix चुनें.

  2. साइन इन करें चुनें.

    • अगर आपको साइन इन करें नहीं दिखाई देता है, तो क्या आप Netflix के मेंबर हैं? स्क्रीन पर हां चुनें.

  3. अपना Netflix ईमेल और पासवर्ड डालें.

  4. साइन इन करें चुनें.

अपने डिवाइस पर Netflix खाते से साइन आउट करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

  1. Netflix की होम स्क्रीन पर जाएं, फिर बाईं ओर जाकर मेन्यू खोलें.

  2. सबसे नीचे जाकर, मदद पाएं > साइन आउट करें > हां चुनें.

    ध्यान दें:अगर आपको मदद पाएं ऑप्शन नहीं दिखता है, तो ऊपर जाकर सेटिंग्स चुनें.

अगर आपको मदद पाएं, सेटिंग्स या साइन आउट करें ऑप्शन नहीं दिखते हैं, तो:

  1. अपने रिमोट का इस्तेमाल करके, ये बटन इस क्रम में प्रेस करें: अप, अप, डाउन, डाउन, लेफ़्ट, राइट, लेफ़्ट, राइट, अप, अप, अप, अप.

  2. दिखाई देने वाले मेन्यू पर, साइन आउट करें, फिर से शुरू करें, रीसेट करें या डीऐक्टिवेट करें चुनें.

Netflix अब ज़्यादातर Vestel Ultra HD टीवी पर Ultra HD में उपलब्ध है. Ultra HD में स्ट्रीम करने के लिए, आपको इसकी ज़रूरत होगी:

  • ऐसा Netflix प्लान जो Ultra HD में स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करे.

  • Netflix ऐप के साथ एक 2014 या नया Ultra HD टीवी जो Ultra HD वीडियो को 60 Hz पर स्ट्रीम कर सके.

  • 15 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या इससे ज़्यादा की स्पीड वाला स्थिर इंटरनेट कनेक्शन.

  • स्ट्रीमिंग क्वालिटीऑटो या हाई पर सेट हो.

Netflix चुनिंदा Vestel TV पर HDR में उपलब्ध है. HDR में स्ट्रीम करने के लिए, आपको इसकी ज़रूरत होगी:

मिलते-जुलते आर्टिकल