Netflix से मेसेज मिलता है कि 'माफ़ करें, जुड़ने के लिए फ़िलहाल लाइव ईवेंट उपलब्ध नहीं है.'

जब आप लाइव देखने की कोशिश करेंगे, तो आपको यह मेसेज या एरर कोड E128 दिख सकता है.

'माफ़ करें, जुड़ने के लिए फ़िलहाल लाइव ईवेंट उपलब्ध नहीं है.

यह एरर टीवी या टीवी स्ट्रीमिंग डिवाइस, केबल बॉक्स, मोबाइल फ़ोन/टैबलेट या वेब ब्राउज़र पर हो सकती है. थोड़ी देर बाद फिर से कोशिश करें.

अगर आपको अब भी एरर दिख रही है या आप लाइव नहीं देख पा रहे हैं, तो आमतौर पर वे लाइव स्ट्रीम के कुछ दिन बाद Netflix पर अन्य टाइटल्स की तरह देखने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे.

ध्यान दें: कुछ ईवेंट, लाइव स्ट्रीम के बाद सीमित-समय तक ही देखने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.

इसी टॉपिक से जुड़े आर्टिकल

Netflix पर लाइव ईवेंट्स

Netflix का कहना है कि 'यह डिवाइस लाइवस्ट्रीमिंग को सपोर्ट नहीं करता है'

मिलते-जुलते आर्टिकल