Apple के ज़रिए Netflix की बिलिंग

नए या दोबारा आने वाले मेंबर्स को अब Apple से Netflix की बिलिंग नहीं की जाती.

Apple से बिल पाने वाले कुछ चुनिंदा देशों के सदस्यों को अपना सब्सक्रिपशन जारी रखने के लिए पेमेंट का नया तरीका जोड़ने का मेसेज मिल सकता है. (ध्यान दें: Netflix गिफ़्ट कार्ड इन अकाउंट्स पर रिडीम नहीं किए जा सकते. ज़्यादा जानकारी के लिए नीचे देखें.)

ध्यान दें:Apple के सब्सक्रिप्शन अपने-आप रिन्यू होते हैं और हर सब्सक्रिप्शन अवधि शुरू होने से 24 घंटे पहले तक आपसे चार्ज लिया जा सकता है.

Netflix के लिए Apple की बिलिंग सुविधा Netflix के नए या फिर से जुड़ने वाले कस्टमर्स के लिए उपलब्ध नहीं है.

अगर आप अपने Apple मोबाइल डिवाइस पर साइन अप करना चाहते हैं, तो आप किसी मोबाइल ब्राउज़र के ज़रिए Netflix.com पर जाकर पेमेंट का कोई दूसरा तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर आपको Apple से बिल मिलता है, तो मेंबरशिप और बिलिंग का सेक्शन देखें, अपने Netflix अकाउंट में जाकर.

Apple की बिलिंग के बारे में कोई भी सवाल पूछने के लिए Apple सपोर्ट पर जाएं.

Apple के लिए Netflix की कीमतें करेंसी या VAT में हुए बदलाव के आधार पर बदल सकती हैं. अगर आपको Apple से बिल मिलते है, तो अपनी मेंबरशिप जारी रखने के लिए आपको नई कीमतों और/या करेंसी में हुए बदलाव को स्वीकार करने के लिए कहा जाएगा.

आपको अपने Apple अकाउंट में साइन इन करके Apple के निर्देश फ़ॉलो करने होंगे.

अपने अकाउंट में साइन इन करें, फिर पेमेंट की जानकारी मैनेज करें ऑप्शन चुनें.

फ़िलहाल, Apple से Netflix गिफ़्ट कार्ड पर स्विच नहीं किया जा सकता.

अगर आपने Netflix गेमिंग ऐप से साइन अप किया है, तो आपको Apple के ज़रिए अपना सब्सक्रिप्शन कैंसल करना होगा.

ध्यान दें:अगर आपको अपनी Apple ID याद नहीं है, तो Apple सपोर्ट पर जाएं.


आपकी मौजूदा बिलिंग अवधि गुज़रने और आपका अकाउंट बंद होने के बाद, आप पेमेंट का नया तरीका इस्तेमाल करके हमसे फिर से जुड़ सकते हैं.

ध्यान दें:Apple की कैंसलेशन पॉलिसी के मुताबिक, अगर आप रिन्यूअल की तारीख से 24 घंटे पहले अपना सब्सक्रिप्शन कैंसल नहीं करते, तो आपकी मेंबरशिप रिन्यू की जा सकती है.

अगर आपने 25 अक्टूबर, 2021 से Apple बिलिंग से पेमेंट के किसी अन्य तरीके पर स्विच किया है, तो आपको Apple से अपना सब्सक्रिप्शन भी कैंसल करना होगा ताकि भविष्य में Apple आपसे कोई चार्ज न ले.

Apple के ज़रिए अपना सब्सक्रिप्शन बदलने के लिए ये स्टेप्स फ़ॉलो करें.

प्लान के अपग्रेड तुरंत प्रभावी हो जाते हैं.

  • आप जिस तारीख को अपग्रेड करेंगे, उस तारीख को आपसे नए प्लान की पूरी कीमत चार्ज की जाएगी.

  • आपने जिस तारीख को अपग्रेड किया है, वह आपकी बिलिंग की नई तारीख हो जाएगी.

  • पिछले प्लान के बचे हुए समय के लिए आपको प्रोरेटेड रकम भी तुरंत रीफ़ंड कर दी जाएगी.


प्लान डाउनग्रेड आपके बिल भरने की अगली तारीख से लागू होंगे.

ध्यान दें:अगर आपने 10 मई, 2014 से पहले या Netflix गेमिंग ऐप के ज़रिए साइन अप किया है, तो आपको पहले Apple के ज़रिए अपना सब्सक्रिप्शन कैंसल करना होगा. आपकी बिलिंग अवधि गुज़रने और अकाउंट बंद होने के बाद, आप पेमेंट का नया तरीका चुनकर हमसे फिर से जुड़ सकते हैं और अपना प्लान बदल सकते हैं.

अगर आपने Apple से अपना पेमेंट का तरीका अपडेट किया है, तो आपको अगली बिलिंग अवधि खत्म होने के बाद ही अपना प्लान बदलना होगा, वरना आपकी Apple बिलिंग फिर से रिन्यू हो जाएगी.

Apple से बिल पाने वाले अकाउंट पर प्रमोशनल ऑफ़र रिडीम नहीं किए जा सकते.

Netflix का प्रमोशन रिडीम करने के लिए आपको Apple के ज़रिए अपना सब्सक्रिप्शन कैंसल करना होगा. आपकी मौजूदा बिलिंग अवधि गुज़रने के बाद, आप प्रमोशन को रिडीम करके अपना Netflix अकाउंट रीस्टार्ट कर सकते हैं.

Apple के ज़रिए बिल पाने वाले अकाउंट पर Netflix गिफ़्ट कार्ड रिडीम नहीं किए जा सकते.

Netflix गिफ़्ट कार्ड इस्तेमाल करने के लिए, आपको अपना सब्सक्रिप्शन कैंसल करना होगा. आपकी मौजूदा बिलिंग अवधि गुज़रने के बाद, आप गिफ़्ट कार्ड को रिडीम करके अपना Netflix अकाउंट रीस्टार्ट कर सकते हैं.

Apple आपसे किस तारीख को Netflix का चार्ज लेता है, यह पता लगाने के लिए Apple पर अपनी खरीदारी हिस्ट्री देखें.

आप किसी भी समय Netflix का सब्सक्रिप्शन कैंसल कर सकते हैं.

अगर आपके Netflix अकाउंट पर कैंसल करने का ऑप्शन नहीं दिखता है, तो आपको Apple के ज़रिए अपना Netflix सब्सक्रिप्शन कैंसल करना होगा. अगर आप Apple के ज़रिए अपनी मेंबरशिप कैंसल कर देते हैं, तो आपका अकाउंट 30 दिनों तक होल्ड पर चला जाएगा और फिर पूरी तरह से कैंसल कर दिया जाएगा.

ध्यान दें:Apple की कैंसलेशन पॉलिसी के मुताबिक, अगर आप रिन्यूअल की तारीख से 24 घंटे पहले अपना सब्सक्रिप्शन कैंसल नहीं करते, तो आपकी मेंबरशिप रिन्यू हो जाएगी.

अगर आपने Apple बिलिंग से स्विच करके अपने Netflix अकाउंट को 25 अक्टूबर, 2021 से लागू Netflix वाले किसी पैकेज से लिंक किया है, तो आपको Apple से भी अपना सब्सक्रिप्शन कैंसल करना होगा ताकि Apple आगे से आपसे चार्ज ले.

आप support.apple.com/billing पर Apple सपोर्ट से संपर्क कर सकते हैं.

मिलते-जुलते आर्टिकल