Netflix पर लाइव ईवेंट: WWE कुश्ती, बॉक्सिंग के साथ और भी बहुत कुछ

Netflix के सभी प्लान में लाइव ईवेंट्स शामिल हैं, ताकि आप ठीक उसी पल उनका लुत्फ़ उठा सकें, जब उनकी हर तरफ़ चर्चा हो रही है. Netflix पर लाइव स्ट्रीम होने वाले स्पोर्ट्स, कॉमेडी स्टैंड-अप, अवॉर्ड शो और अन्य खास ईवेंट्स का लुत्फ़ उठाएं. लाइव स्ट्रीम के दौरान आप लाइव ईवेंट को कभी भी रीवाइंड, पॉज़ या शुरुआत से प्ले कर सकते हैं या सीधे लाइव पर भी जा सकते हैं. आप उन्हें डाउनलोड करके बाद में भी देख सकते हैं.

ध्यान दें: कुछ ईवेंट, लाइवस्ट्रीम के बाद सीमित-समय तक ही देखने और डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.

आप ज़्यादातर नए मोबाइल डिवाइस पर लाइव ईवेंट देख सकते हैं.

लाइव देखने के लिए पक्का करें कि आपके डिवाइस पर Netflix ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न है.

अगर आपका डिवाइस लाइव ईवेंट देखने को सपोर्ट नहीं करता है, तो वे बाद में अन्य टाइटल की तरह किसी भी वक्त देखने के लिए उपलब्ध होंगे.

हमारे सभी प्लान में लाइव ईवेंट, स्पेशल ईवेंट या अन्य नए फ़ीचर्स के बीच कमर्शियल ब्रेक शामिल हो सकते हैं. वे टीवी शो और फ़िल्में जो लाइव नहीं हैं, ऐड-फ़्री प्लान में उनमें कमर्शियल ब्रेक नहीं चलेंगे, लेकिन उनमें दूसरी तरह का कमर्शियल कॉन्टेंट चलाया जा सकता है.

लाइव ईवेंट खत्म होने के बाद, ऐड-फ़्री प्लान वाले कॉन्टेंट में से कमर्शियल ब्रेक हटा दिए जाएंगे.

ध्यान दें: ऐड-फ़्री प्लान के कुछ मामलों में, लाइव ईवेंट के बाद कुछ समय तक ऐड दिख सकते हैं लेकिन उन्हें फ़ास्ट फ़ॉरवर्ड किया जा सकता है.

Netflix ऐप में साइन इन करने के बाद, खोजें आइकॉन search icon पर टैप करके "लाइव इवेंट्स" टाइप करें ताकि आप आने वाले और हाल ही के इवेंट्स देख सकें.

किसी लाइव ईवेंट या एपिसोड के उपलब्ध होने पर नोटिफ़िकेशन पाने के लिए, मुझे याद दिलाएं फ़ीचर इस्तेमाल करें. रिमांइडर सेट करने का फ़ायदा यह है कि जब टाइटल लाइव देखने के लिए उपलब्ध होगा, तब वह आपके डिवाइस के मेरी लिस्ट सेक्शन में भी दिखाई देगा. लाइव देखने के लिए या लाइव स्ट्रीम के बाद भी आप टाइटल ढूंढ सकते हैं.

हो सकता है कि हर लाइव ईवेंट में लाइव स्ट्रीम के दौरान ऑडियो और सबटाइटल कुछ भाषाओं में ही उपलब्ध हों. ईवेंट लाइव के बाद, Netflix पर अन्य टाइटल की तरह ही, ऑडियो और सबटाइटल की अन्य भाषाएं भी उपलब्ध हो जाएंगी (आमतौर पर लाइव स्ट्रीम के कुछ दिन बाद).

ज़्यादातर नए डिवाइस इसे सपोर्ट करते हैं.

  • अगर आपको यह मेसेज दिखता है कि ऐप को अपडेट करना ज़रूरी है, तब आप ये भी जांच सकते हैं कि आपका ऑपरेटिंग सिस्टम अप-टू-डेट है या नहीं.

  • अगर आपको यह मेसेज मिलता है कि आपका डिवाइस लाइवस्ट्रीमिंग को सपोर्ट नहीं करता है, तब आपको लाइव देखने के लिए दूसरे डिवाइस का इस्तेमाल करना होगा.

  • लाइव देखते समय मोबाइल डिवाइस से कॉन्टेंट को कास्ट या मिरर नहीं किया जा सकता. फिर भी आप अपने सपोर्टेड मोबाइल डिवाइस पर लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं.

ऊपर बताए गए डिवाइस के अलावा भी कुछ डिवाइस ऐसे हो सकते हैं, जो लाइव स्ट्रीम को सपोर्ट नहीं करते हैं. ऐसा आमतौर पर इसलिए होता है, क्योंकि उस डिवाइस पर Netflix ऐप या सॉफ़्टवेयर को ऐसे वर्ज़न पर अपडेट नहीं किया जा सकता जो लाइवस्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता हो या अब ऐक्टिवली सपोर्ट नहीं कर रहा है.

अगर लाइव ईवेंट देखने के लिए आपके पास कोई सपोर्टेड डिवाइस नहीं है, तो आमतौर पर वे कुछ दिन बाद Netflix पर अन्य टाइटल्स की तरह देखने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. तब तक आपको मेसेज दिखाई देगा कि आपका डिवाइस लाइवस्ट्रीमिंग को सपोर्ट नहीं करता है.

ध्यान दें:अगर आपकी प्रोफ़ाइल भाषा की सेटिंग्स, लाइव ईवेंट की मूल भाषा से अलग है, तो टाइटल हमेशा लाइव स्ट्रीम के तुरंत बाद उपलब्ध नहीं होगा. जब सबटाइटल्स पूरे हो जाएंगे और आपकी पसंदीदा भाषा में देखने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे, तब आप देख पाएंगे.

यदि आपको लाइव देखने में समस्या आ रही है, तो ब्राउज़र खोलकर, help.netflix.com पर जाएं और ठीक उसी मेसेज, एरर कोड या समस्या से जुड़ा आर्टिकल खोजे और उसके स्टेप्स फ़ॉलो करें.

अगर आपकी समस्या से जुड़ा कोई आर्टिकल नहीं मिल रहा है, तो और मदद पाने के लिए हमसे संपर्क करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल