Netflix पर खोजने का एक नया तरीका
Netflix पर कुछ मेंबर्स के लिए iPhone और iPad पर लिमिटेड बीटा एक्सपीरियंस के तौर पर खोजने का एक नया तरीका पेश किया गया है.
अपने शब्दों का इस्तेमाल करके आप ठीक उसी तरह टीवी शो और फ़िल्में खोज सकते हैं, जैसे किसी दोस्त से कोई सलाह मांगते हैं. इसके बाद आप अपने मूड और पसंद के मुताबिक तुरंत सिफ़ारिशें तैयार कर सकते हैं और उन्हें रिफ़ाइन भी कर सकते हैं.
बीटा एक्सपीरियंस में शामिल होकर ही आप इस नई खोज को आज़मा सकते हैं.
इसमें शामिल होने के लिए:
अपने iPhone या iPad पर Netflix ऐप खोलें.
होम स्क्रीन पर जाकर खोजें आइकॉन
पर टैप करें या खोजने का नया तरीका आज़माएं वाली लाइन तक स्क्रॉल करें, फिर और जानें पर टैप करें.
अभी आज़माएं पर क्लिक करें.
खोजने के लिए:
होम स्क्रीन पर जाकर खोजें आइकॉन
पर टैप करें.
कोई मौजूदा सुझाव चुनें या नया खोज वाक्यांश डालें.
उदाहरण: "कुछ मज़ाकिया और जोशीला"
नतीजों की लिस्ट तक स्क्रॉल करें या टेक्स्ट बॉक्स में सर्च क्वेरी जोड़कर अपने नतीजे रिफ़ाइन करें.
आप सर्च पेज के सबसे ऊपर मौजूद स्टैंडर्ड सर्च पर स्विच करें चुनकर किसी भी समय बीटा से बाहर निकल सकते हैं.
फ़ीडबैक दें
अभी हम खोजने के इस नए तरीके को बेहतर बनाने के शुरुआती स्टेप में हैं. खोज नतीजों के पेज पर नीचे स्क्रॉल करके फ़ीडबैक शेयर करें और बताएं कि दिखाए गए नतीजे कारगर थे या नहीं. साथ ही, उसकी वजह भी बताएं.