Netflix पर 'पेज नहीं खोला जा सका, बहुत सारे रीडायरेक्ट हैं' मेसेज

अगर आपको यह एरर मेसेज दिखाई देता है कि

पेज नहीं खोला जा सका, बहुत सारे रीडायरेक्ट हैं

तो आमतौर से इसका यह मतलब कि आपके Safari ब्राउज़र पर किसी सेटिंग या स्टोर की गई जानकारी को रीफ़्रेश करना ज़रूरी है. अपने डिवाइस की समस्या हल करने के लिए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.

Safari में कुकीज़ की अनुमति दें

  1. होम स्क्रीन पर जाएं और सेटिंग्स पर टैप करें.

  2. नीचे स्क्रॉल करें और Safari पर टैप करें.

  3. प्रायवेसी और सेक्योरिटी के नीचे दिए गए कुकीज़ ब्लॉक करें ऑप्शन को ऑफ़ करें पोज़िशन में टॉगल कर दें.

  4. हमेशा अनुमति दें पर टैप करें.

  5. अपने ईमेल पर वापस जाकर पासवर्ड रीसेट लिंक को फिर से आज़माएं.

Netflix वेबसाइट का डेटा हटाएं
  1. अपने ब्राउज़र के ऊपरी बाएं कोने से Safari मेन्यू पर जाएं.

  2. प्रेफ़रेंस चुनें.

  3. प्रायवेसी चुनें.

  4. कुकी और वेबसाइट डेटा में जाकर विवरण या वेबसाइट डेटा मैनेज करें चुनें.

  5. Netflix खोजें.

  6. हटाएं चुनें.

  7. अभी हटाएं चुनें.

  8. Netflix वेबसाइट का डेटा डिलीट होने के बाद, Safari से फ़ोर्स क्विट करें और Netflix दोबारा चलाएं.

Safari से फ़ोर्स क्विट करना:

  1. अपने ब्राउज़र के ऊपरी बाएं कोने से Apple आइकॉन चुनें.

  2. फ़ोर्स क्विट करें चुनें.

  3. Safari चुनें.

  4. फ़ोर्स क्विट करें चुनें.

  5. अपना सेलेक्शन कंफ़र्म करें.

  6. Netflix दोबारा चालू करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल