Netflix एरर O7702-1003

अगर आपको अपने कंप्यूटर पर एरर कोड O7702-1003 दिखाई दे रहा है, तो इसका मतलब है कि समस्या की वजह आपके Opera ब्राउज़र की टर्बो सेटिंग है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.

Opera को अपडेट करें

  1. Opera मेन्यू खोलें.

  2. Update & Recovery चुनें.

  3. अपडेट चेक करें बटन चुनें.

  4. अपदेट के डाउनलोड हो जाने के बाद अपदेट करें को चुनें.

  5. Netflix दोबारा चालू करें.

अगर कोई अपडेट उपलब्ध नहीं था, या फिर Opera को अपडेट करने से समस्या समाप्त नहीं हुई, तो नीचे दी गई ट्रबलशूटिंग जारी रखें.

WidevineCdm प्लग-इन अपडेट करें

  1. Opera के ऐड्रेस बार में opera://components में लिखें, फिर एंटर बटन प्रेस करें.

  2. Widevine Content Decryption Module ढूंढें और अपडेट चेक करें चुनें.

  3. कॉम्पोनेंट अपडेट हो गया स्टेटस दिखने पर, Netflix दोबारा चालू करें.

Turbo मोड डिसेबल करें

  1. Opera के ऐड्रेस बार में opera://settings लिखें, फिर एंटर बटन प्रेस करें.

  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से एडवांस चुनें और फिर फ़ीचर चुनें.

  3. नीचे स्क्रॉल करके Opera Turbo पर जाएं, फिर Opera Turbo एनेबल करें को टॉगल करके बंद करें.

    ध्यान दें:
    Opera Turbo सिर्फ़ Opera के 59 या इससे नीचे के वर्ज़न में उपलब्ध है.
  4. Netflix दोबारा चालू करें.

इसके बाद क्या करना होगा?

हम समस्या की जांच कर रहे हैं. जांच करने में हमारी मदद करने के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल