Netflix एरर D7371-1204

माफ़ करें, हम आपके इस अनुरोध को पूरा नहीं कर पा रहे हैं.

आमतौर पर इस एरर का मतलब यह है कि आपके ब्राउज़र पर सेव की गई जानकारी को रीफ़्रेश करना ज़रूरी है.

इस समस्या को हल करने के लिए:

अपना ब्राउज़र रीस्टार्ट करें

  1. अपना ब्राउज़र बंद करें.

  2. अपना ब्राउज़र दोबारा खोलें.

  3. Netflix दोबारा चालू करें.

www.netflix.com की कुकी हटाएं

  1. अपने ब्राउज़र के ऊपरी दाएं कोने से सेटिंग और ज़्यादा सेटिंग और ज़्यादा पर क्लिक करें.

  2. सेटिंग पर क्लिक करें.

  3. कुकी और साइट अनुमतियां पर क्लिक करें.

  4. कुकी और साइट का डेटा मैनेज और डिलीट करें पर क्लिक करें.

  5. कुकी और साइट का अन्य डेटा देखें पर क्लिक करें.

  6. लिस्ट में netflix.com को तलाशें और इसके ड्रॉपडाउन मेन्यू का विस्तार करें.

  7. www.netflix.com के दाईं ओर www.netflix.com को हटाएं www.netflix.com को हटाएं पर क्लिक करें.

  8. Netflix दोबारा चालू करें.

ब्राउज़िंग डेटा हटाएं

ध्यान दें:
ये स्टेप फ़ॉलो करने पर आपके ब्राउज़र से लॉगिन का सारा डेटा हट जाएगा.
  1. ब्राउज़र के ऊपरी दाएं कोने में, सेटिंग्स और ज़्यादा ऑप्शन सेटिंग्स और ज़्यादा ऑप्शन पर क्लिक करें.

  2. हिस्ट्री पर क्लिक करें

  3. खुलने वाली विंडो में मेन्यू आइकॉन मेन्यू पर क्लिक करें

  4. ब्राउज़िंग डेटा हटाएं पर क्लिक करें

  5. टाइम रेंज ड्रॉप-डाउन में, पूरे समय चुनें

  6. लिस्ट पर स्क्रॉल करके सारे बॉक्स चेक करें, फिर अभी हटाएं पर क्लिक करें

  7. Netflix दोबारा चालू करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल