Netflix एरर S7020

अगर आपके Mac पर Safari ब्राउज़र में एरर कोड S7020 दिखाई देता है, जिसके साथ अक्सर यह मेसेज होता है

ओह, कोई गड़बड़ हुई...Netflix के कई टैब

यह आमतौर पर आपके डिवाइस पर स्टोर की गई ऐसी जानकारी की ओर इशारा करता है जिसे रीफ़्रेश करने की जरुरत होती है या यह प्रायवेट ब्राउज़िंग के उपयोग की ओर इशारा करता है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.

  1. अपना ब्राउज़र बंद करें.

  2. अपना ब्राउज़र दोबारा खोलें.

  3. Netflix दोबारा चालू करें.

  1. मेन्यू बार में Safari चुनें.

  2. प्रेफ़रेंस चुनें.

  3. जनरल टैब में Safari इसके साथ खुलता है: के तहत एक नई विंडो चुनें.

  4. अपनी नई सेटिंग सेव करने के लिए प्रेफ़रेंस विंडो बंद करें.

  5. मेन्यू बार में Safari चुनें.

  6. Safari छोड़ें चुनें.

  7. Safari खोलें और Netflix दोबारा चलाएं.

Safari 10 या इसके बाद का वर्ज़न

  1. मेन्यू बार में Safari चुनें.

  2. प्रेफ़रेंस चुनें.

  3. प्रायवेसी टैब चुनें.

  4. वेबसाइट डेटा मैनेज करें... बटन चुनें.

  5. सब हटाएं चुनें.

  6. अभी हटाएं चुनें.

  7. हो गया चुनें.

Safari 9 या इसके बाद का वर्ज़न

  1. मेन्यू बार में Safari चुनें.

  2. Safari रीसेट करें चुनें और पूरा वेबसाइट डेटा हटाएं को छोड़कर बाकी सब अनचेक कर दें.

  3. रीसेट करें चुनें.

  1. Safari के मेन्यू बार से, हिस्ट्री चुनें.

  2. हिस्ट्री हटाएं... चुनें.

  3. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, पूरी हिस्ट्री चुनें.

  4. हिस्ट्री हटाएं चुनकर कंफ़र्म करें.

  5. Netflix दोबारा चालू करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल