Netflix सर्विस कोड

जब आप कस्टमर सर्विस से संपर्क करते हैं, तो Netflix सर्विस कोड के ज़रिए हम आपके अकाउंट आसानी से खोज और वेरिफ़ाई कर पाते हैं.

यहां दिए गए डिवाइस पर सर्विस कोड उपलब्ध हैं और स्क्रीन पर दिखने के बाद 2 घंटे तक मान्य होते हैं:

  • टीवी और स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर

  • सेट-टॉप/केबल बॉक्स और Blu-ray प्लेयर

  • Android फ़ोन और टैबलेट

  • iPhone और iPad

  • PlayStation और Xbox गेम कंसोल

अपना सर्विस कोड जानने के लिए Netflix अकाउंट में साइन इन करने के बाद, ये स्टेप्स फ़ॉलो करें.

अपने टीवी या टीवी से कनेक्ट किए गए डिवाइस पर सर्विस कोड का पता लगाने के लिए:

  1. Netflix की होम स्क्रीन पर जाएं और मेन्यू पर पहुंचने के लिए अपने रिमोट पर बैक बटन प्रेस करें.

  2. अगर मेन्यू सबसे ऊपर दिखाई देता है, तो: अपने प्रोफ़ाइल आइकॉन के बाएं जाएं और मदद पाएं चुनें.

    अगर मेन्यू बाईं ओर दिखाई देता है, तो: सबसे नीचे जाकर मदद पाएं या सेटिंग्स चुनें.

  3. हमसे संपर्क करें या कस्टमर सर्विस चुनें.

  4. आपका सर्विस कोड 6-अंकों वाला वह नंबर है जो हमें कॉल करने के लिए दिए गए फ़ोन नंबर के पास दिखाई देता है. अगर आपको सर्विस कोड नहीं दिखता है, तो अपना अकाउंट खोजने में मदद पाने के लिए हमसे संपर्क करें.

  1. मोबाइल ब्राउज़र खोलें और netflix.com पर जाएं. अगर कहा जाए, तो अपने ईमेल या फ़ोन नंबर और पासवर्ड से साइन इन करें.

  2. सबसे ऊपर बाईं ओर से, ज़्यादा पर टैप करें.

  3. अकाउंट पर टैप करें.

  4. पेज के निचले हिस्से में सर्विस कोड पर टैप करें.

  5. आपको दिखाई देने वाला 6-अंकों का कोड ही सर्विस कोड है.

  1. netflix.com पर जाएं.

  2. ऊपर दाईं ओर से, अपने प्रोफ़ाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अकाउंट पर क्लिक करें.

  3. पेज के निचले हिस्से में सर्विस कोड पर क्लिक करें.

  4. आपको दिखाई देने वाला 6-अंकों का कोड ही सर्विस कोड है.

मिलते-जुलते आर्टिकल