Netflix एरर C7399-1260-00000024

अगर आपके Google Chromebook या Chromebox पर एरर कोड C7399-1260-00000024 दिखाई देता है, तो आमतौर पर इसका मतलब यह है कि आपके ब्राउज़र कोई गड़बड़ी है या आपके कंप्यूटर में क्रेडेंशियल की कोई समस्या है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.

  1. अपना ब्राउज़र बंद करें.

  2. अपना ब्राउज़र दोबारा खोलें.

  3. Netflix दोबारा चालू करें.

  1. अगर आप पहले से ही अपने कंप्यूटर में साइन इन हैं, तो Ctrl+Shift+Q को दोबार प्रेस करके साइन आउट करें.

  2. कहे जाने पर, अपने Google अकाउंट में साइन इन करें.

    • कृपया किसी ऐक्टिव Google अकाउंट में ही साइन इन करें. अगर आप 'मेहमान' के तौर पर ब्राउज़ कर रहे हैं, तो आप स्ट्रीम नहीं कर पाएंगे.

  3. Netflix.com पर जाकर फिर से साइन इन करें और अपना टीवी शो या फ़िल्म दोबारा प्ले करें.

  1. अपनी स्क्रीन के नीचे दाएं कोने में, समय पर चुनें.

  2. Settings चुनें.

  3. डिवाइस सेक्शन में, स्टोरेज मैनेजमेंट को चुनें.

  4. अगर 100 MB से कम का स्टोरेज बचा हुआ होगा, तो Netflix देखना जारी रखने से पहले आपको कुछ खाली स्पेस बनाना होगा.

मिलते-जुलते आर्टिकल