Netflix से यह मेसेज मिलता है कि 'आप इस समय Netflix ऐक्टिवेट नहीं कर सकते.'
आप इस समय Netflix ऐक्टिवेट नहीं कर सकते.
अगर आप अपने अकाउंट को किसी पैकेज से लिंक करने की कोशिश कर रहे हैं और आपने अपना Netflix अकाउंट अपने प्रोवाइडर के देश से अलग देश में बनाया है, तो आपको यह एरर दिख सकता है.
अपना अकाउंट कैंसल करें, फिर प्रीपेड बिलिंग अवधि खत्म होने पर पैकेज को ऐक्टिवेट करने की कोशिश करें.
अगर ऐसा नहीं है, तो आपको यह एरर तब दिखाई दे सकता है, जब आप प्रोवाइडर के देश से अलग, किसी अन्य देश से पैकेज ऐक्टिवेट करते हैं.
पैकेज ऐक्टिवेट करने के लिए तब तक इंतज़ार करें, जब तक आप उसी देश में न हों जहां प्रोवाइडर है.