Netflix एरर U7361-1254-8007007E

ओह, कोई गड़बड़ी हुई है
हमें अभी इस टाइटल को चलाने में परेशानी हो रही है. कृपया बाद में फिर से कोशिश करें या कोई दूसरा टाइटल चुनें.
एरर कोड: U7361-1254-8007007E

यह एरर तब आती है जब आपके डिवाइस पर स्टोर डाटा में किसी गड़बड़ी की वजह से Netflix चल नहीं पा रहा हो.

इस समस्या को हल करने के लिए:

ऑडियो एन्हांसमेंट डिसेबल करें

  1. अपने कंप्यूटर पर Windows के स्टार्ट मेन्यू पर जाकर, सेटिंग सेटिंग गियर आइकॉन पर क्लिक करें.

  2. सिस्टम पर क्लिक करें.

  3. बाईं ओर से साउंड पर क्लिक करें.

  4. ऊपर दाईं ओर जाकर साउंड कंट्रोल पैनल पर क्लिक करें.

  5. खुलने वाली साउंड विंडो में 'ग्रीन चेक मार्क' वाले डिवाइस पर क्लिक करें.

  6. प्रॉपर्टीज़ पर क्लिक करें.

  7. एन्हांसमेंट टैब पर क्लिक करें.

  8. पक्का करें कि सभी एन्हांसमेंट डिसेबल करें चालू है.

    • अगर आपको एन्हांसमेंट टैब नहीं दिखता या अगर सभी एन्हांसमेंट डिसेबल करें पहले से चालू है, तो नीचे दिए स्टेप से आगे बढ़ें.

IDT हाई डेफ़िनिशन ऑडियो कोडेक अपडेट करें

Windows 10 के साथ कंपैटिबल ऑडियो ड्राइवर पाने के लिए अपने कंप्यूटर के मैन्युफ़ैक्चरर की वेबसाइट पर जाएं. अगर आपको नहीं मालूम है कि कौन-सा ड्राइवर डाउनलोड करना है या इसे कैसे इंस्टॉल करना है, तो अपने कंप्यूटर मैन्युफ़ैक्चरर की मदद लें

सिस्टम फ़ाइल चेकर टूल चलाएं

  1. अपने कीबोर्ड पर Windows Key + X को प्रेस करें.

  2. Command Prompt चुनें.

    ध्यान दें:
    आपको इन स्टेप को करने के लिए कंप्यूटर का एडमिनिस्ट्रेटर होना चाहिए या एडमिनिस्ट्रेटर मोड में कमांड प्रॉम्प्ट चलाना चाहिए. नहीं तो आपको एरर दिखाई देगी.
  3. sfc /scannow टाइप करें और Enter को प्रेस करें.

  4. प्रक्रिया पूरी होने के बाद, अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें और फिर से Netflix चलाने की कोशिश करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल