Netflix एरर tvq-pb-101 (E130)
आपके टीवी या टीवी-स्ट्रीमिंग डिवाइस पर एरर कोड tvq-pb-101 (E130) के साथ यह मेसेज दिख सकता है:
इस डिवाइस पर इस टाइटल को स्ट्रीम नहीं किया जा सकता.
आप ज़्यादातर नए टीवी और टीवी स्ट्रीमिंग डिवाइस पर इस टाइटल का लुत्फ़ उठा सकते हैं.
इसका मतलब यह है कि आपके डिवाइस पर कुछ Netflix टाइटल्स नहीं चल सकते.
आप कुछ पुराने डिवाइस पर Netflix पर शो और फ़िल्में देख सकते हैं, लेकिन वे लाइवस्ट्रीमिंग या पॉडकास्ट जैसे नए फ़ीचर्स को सपोर्ट नहीं करते. इसकी वजह यह है कि आपके डिवाइस के सॉफ़्टवेयर या Netflix ऐप को अपडेट नहीं किया जा सकता.
ये टाइटल देखने के लिए, आपके टीवी से कनेक्ट होने वाले नए सपोर्टेड डिवाइस इस्तेमाल करें.