Netflix एरर S7363-1260-FFFFD1C1

अगर आपके Mac कंप्यूटर पर एरर कोड S7363-1260-FFFFD1C1 दिखाई देता है, जिसके साथ अक्सर यह मेसेज होता है:

ओह नहीं! कुछ तो गड़बड़ हुई है...
अचानक एरर आ गया
अचानक कोई एरर आ गया था. पेज को दोबारा लोड करें और फिर से कोशिश करें.

कुछ पुराने Mac कंप्यूटरों में तकनीकी कमी की वजह से ऐसा होता है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.

मीडिया प्लेयर बंद करें

YouTube, iTunes और QuickTime जैसे मीडिया प्लेयर बंद करें.

  1. स्क्रीन के ऊपरी बाएं कोने से Apple आइकॉन चुनें.

  2. फ़ोर्स क्विट करें चुनें.

  3. अगर अब भी कोई मीडिया प्लेयर चल रहा है, तो उसे चुनकर फ़ोर्स क्विट करें चुनें.

  4. Safari बंद करें और रीस्टार्ट करें.

  5. Netflix दोबारा चालू करें.

अपना कंप्यूटर रीस्टार्ट करें

  1. मेन्यू का उपयोग करके अपने कंप्यूटर को शटडाउन करें:

    • Mac के लिए: स्क्रीन के ऊपर की ओर बांई तरफ, Apple मेन्यू पर क्लिक करें> शट डाउन.

    • Windows के लिए: Start मेन्यू से, Power पर क्लिक करें> शट डाउन.

    • Chromebook के लिए: अपनी स्क्रीन के सबसे नीचे दाईं ओर पर, टाइम पर क्लिक करें > साइन आउट > शट डाउन.

  2. अपने कंप्यूटर को कम से कम 10 सेकंड के लिए पूरी तरह बंद रखें.

  3. अपने कंप्यूटर को दोबारा चालू करें और फिर से Netflix चलाएं.

अगर अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने से समस्या हल नहीं होती है या केवल थोड़े समय के लिए हल होती है, तो नीचे दिए गए तरीके से समस्या हल करें.

किसी दूसरे ब्राउज़र या डिवाइस का इस्तेमाल करें

Netflix देखते रहने के लिए, कोई दूसरा ब्राउज़र खोलें या Netflix सपोर्टेड डिवाइस इस्तेमाल करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल