Netflix एरर U7363-1260-8004B823

अगर आपके Windows कंप्यूटर पर एरर कोड U7363-1260-8004B823 दिखाई देता है, तो आमतौर पर यह आपके कंप्यूटर पर सेव की गई जानकारी या सेटिंग्स की किसी समस्या की ओर इशारा करता है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.

Netflix ऐप को अनइंस्टॉल करें और फिर से इंस्टॉल करें

Netflix ऐप को अनइंस्टॉल करें

नोट:
Netflix ऐप को अनइंस्टॉल करने से वे सभी टाइटल डिलीट हो जाएंगे जिन्हें आपने अपने डिवाइस पर डाउनलोड किया है.
  1. स्टार्ट मेन्यू में जाकर Netflix टाइप करें.

  2. Netflix ऐप को होल्ड करके राइट क्लिक या टैप करें.

  3. एक पॉपअप दिखाई देगा. अनइंस्टॉल करें चुनें.

  4. अनइंस्टॉल करें दोबारा चुनें.

Netflix ऐप फिर से इंस्टॉल करें

  1. स्टार्ट मेन्यू से स्टोर चुनें.

  2. स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने से खोजें चुनें.

  3. सर्च बॉक्स में Netflix टाइप करें और Enter प्रेस करें.

  4. खोज के नतीजों में से Netflix चुनें.

  5. इंस्टॉल करें चुनें.

    • अगर आपको साइन इन करने के लिए कहा जाता है, तो Microsoft के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके साइन इन करें.

  6. इंस्टॉल हो जाने के बाद ऐप लॉन्च करें और Netflix दोबारा चालू करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल