Netflix एरर NQL.22006

अगर आपके Android फ़ोन या टैबलेट पर यह एरर दिखाई देता है कि

डाउनलोड की सालाना लिमिट पूरी हो गई
कुछ टीवी शो और फ़िल्मों को एक साल में सीमित बार ही डाउनलोड किया जा सकता है. (NQL.22006)

इस वीडियो के सालाना डाउनलोड पूरे हो चुके हैं. (NQL.22006)

इसका मतलब यह है कि उस टीवी शो या फ़िल्म के सालाना डाउनलोड पूरे हो चुके हैं.

कुछ टीवी शो और फ़िल्मों को किसी अकाउंट पर एक साल में सीमित बार ही डाउनलोड किया जा सकता है. अगर आप टीवी शो या फ़िल्म को इसी साल में देखना चाहते हैं, तो आपको इंटरनेट से कनेक्ट करके इसे स्ट्रीम करना होगा. इसके अलावा, आप किसी दूसरे टीवी शो या फ़िल्म को चुनकर डाउनलोड कर सकते हैं.

मिलते-जुलते आर्टिकल