Netflix से यह मैसेज मिलता है कि 'इस वीडियो के सालाना डाउनलोड पूरे हो चुके हैं. (10016-22006)'
अगर आपके iPhone या iPad पर यह एरर मैसेज दिखाई देता है कि
इस वीडियो के सालाना डाउनलोड पूरे हो चुके हैं. (10016-22006)
तो इसका यह मतलब है कि उस टीवी शो या फ़िल्म के सालाना डाउनलोड पूरे हो चुके हैं.
कुछ टीवी शो और फ़िल्मों को किसी अकाउंट पर एक साल में सीमित बार ही डाउनलोड किया जा सकता है. अगर आप टीवी शो या फ़िल्म को जल्दी ही देखना चाहते हैं, तो आपको इंटरनेट से कनेक्ट करके इसे स्ट्रीम करना होगा. इसके अलावा, आप किसी दूसरे टीवी शो या फ़िल्म को चुनकर डाउनलोड कर सकते हैं.