Netflix एरर S7111-1331

आपके ब्राउज़र पर इन वजहों से एरर कोड दिखाई दे सकता है:

  • आपकी ब्राउज़र सेटिंग्स की किसी गड़बड़ी ने Netflix को चलने से रोक दिया हो.

  • आपके मौजूदा Netflix प्लान में वेब ब्राउज़र पर देखने की सुविधा उपलब्ध ना हो.

इस गड़बड़ी को ठीक करने के लिए, स्क्रीन पर दिखाई देने वाला एरर मेसेज चुनकर आगे के स्टेप्स फ़ॉलो करें.

इस एरर मेसेज का मतलब है कि आपकी ब्राउज़र सेटिंग में गड़बड़ी ने Netflix को चलने से रोक दिया है.

अगर आप Netflix पर जाने के लिए आमतौर पर, तो इसके बजाय अपने ब्राउज़र के एड्रेस बार पर www.netflix.com टाइप करें. अगर इससे आपकी समस्या हल हो गई है, तो भविष्य की समस्याओं से बचने के लिए www.netflix.com से अपने बुकमार्क URL को अपडेट करें.

  1. ब्राउज़र के ऊपरी बाएं कोने से Safari चुनें.

  2. प्रेफ़रेंस चुनें.

  3. सबसे ऊपर मौजूद मेन्यू बार से एक्सटेंशन टैब चुनें.

  4. हर एक्सटेंशन के बगल में मौजूद बॉक्स को चेक करके उसे डिसेबल करें.

  5. एक्सटेंशन विंडो बंद करें.

  6. Netflix दोबारा चालू करें.

इस एरर मेसेज का मतलब है कि अपने मौजूदा प्लान में आप सिर्फ़ मोबाइल फ़ोन या टैबलेट पर ही Netflix देख सकते हैं.

वेब ब्राउज़र पर Netflix देखने के लिए, आपको कोई दूसरा Netflix प्लान चुनना होगा.

मिलते-जुलते आर्टिकल