डाउनलोड किए गए टाइटल में ऑडियो जानकारी को इस्तेमाल करने का तरीका
डाउनलोड किए गए टीवी शो और फ़िल्मों को ऑडियो जानकारी के साथ देखने के लिए, आपके डिवाइस के लिए दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.
iPhone या iPad
अपने डिवाइस की होम स्क्रीन में, सेटिंग्स चुनें.
ऐक्सेसिबिलिटी चुनें.
अगर आपका डिवाइस iOS 12 या उससे पहले के वर्ज़न पर चल रहा है, तो जनरल > ऐक्सेसिबिलिटी चुनें.
ऑडियो जानकारी चुनें.
स्विच को ऑन करें पर सेट करें.
Netflix ऐप पर वापस जाएं.
डाउनलोड किया गया टाइटल देखते समय, प्लेयर मेन्यू से ऑडियो और सबटाइटल ऑप्शन पर टैप करें.
पक्का करें कि आपके चुने गए ऑडियो ऑप्शन में ऑडियो जानकारी मौजूद है.
ऑडियो जानकारी को एनेबल करने के बाद टीवी शो और फ़िल्म को फिर से प्ले करें.
Android फ़ोन और टैबलेट
Netflix ऐप खोलें.
डाउनलोड किया गया टाइटल देखते समय, प्लेयर मेन्यू से ऑडियो और सबटाइटल ऑप्शन पर टैप करें.
पक्का करें कि आपके चुने गए ऑडियो ऑप्शन में ऑडियो जानकारी मौजूद है.
ऑडियो जानकारी को एनेबल करने के बाद टीवी शो और फ़िल्म को फिर से प्ले करें.
ध्यान दें: अगर आप डाउनलोड किए गए किसी टीवी शो या फ़िल्म को ऑडियो जानकारी के साथ देखना चाहते हैं, तो इस सेटिंग को चालू करने के बाद आपको उस टाइटल को डिलीट करके फिर से डाउनलोड करना होगा.