Netflix ऐप में 'कास्ट' बटन नहीं मिल रहा
Netflix अब मोबाइल डिवाइस से ज़्यादातर टीवी और टीवी-स्ट्रीमिंग डिवाइस पर कार्यक्रमों की कास्टिंग की सुविधा नहीं देता है. Netflix देखने के लिए आपको उस रिमोट का उपयोग करना होगा जो आपके टीवी या टीवी-स्ट्रीमिंग डिवाइस के साथ आया था.
अगर आप किसी पुराने Chromecast डिवाइस या Google Cast के साथ काम करने वाले टीवी का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों को फ़ॉलो करें.
अगर आपके मोबाइल डिवाइस पर Netflix ऐप पर "कास्ट करें" आइकॉन नहीं दिख रहा है, तो आमतौर पर ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि यह उसी वाय-फ़ाय नेटवर्क से कनेक्ट नहीं है जिससे आपका Chromecast या Google कास्ट के साथ काम करने वाला टीवी कनेक्टेड है. अगर आपको कास्ट करें आइकॉन नज़र आता है और आप उस पर टैप कर सकते हैं लेकिन Chromecast या टीवी नहीं दिखता, तो अन्य तरीके आज़माने के बजाय ये स्टेप्स फ़ॉलो करें.
अगर आप ऐड-सपोर्टेड प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं, तब आप अपने मोबाइल डिवाइस पर चलने वाले Netflix कॉन्टेंट को टीवी पर नहीं दिखा (कास्ट या मिरर) पाएंगे.
अगर अकाउंट ऐड-सपोर्टेड Netflix प्लान पर नहीं है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स के ज़रिए समस्या हल करें.