मुझे अपने LG TV पर कलर डिस्प्ले में समस्या हो रही है.
अगर आपके LG TV पर कलर ठीक से नज़र नहीं आ रहे हैं, तो आमतौर पर इसका यह मतलब है कि आपके Dolby Vision का डिस्प्ले विविड मोड पर सेट है. इस समस्या को हल करने के लिए, अपने डिस्प्ले मोड को हल्की रोशनी में देखने के लिए 'फ़िल्म डार्क' पर या फिर ज़्यादा रोशनी वाले कमरे में देखने के लिए 'फ़िल्म ब्राइट' पर एडजस्ट करें.
यह सेटिंग आमतौर पर आपके TV में पिक्चर मोड सेटिंग में होती है. अगर आप इसे बदलना नहीं जानते, तो सहायता पाने के लिए कृपया LG से संपर्क करें.