Netflix एरर M7121-1331

अगर आपके कंप्यूटर पर एरर कोड M7121-1331 दिख रहा है, तो यह आपके ब्राउज़र की समस्या हो सकती है. समस्या हल करने के लिए, नीचे दिए गए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.

Netflix के सिस्टम की शर्तों पर गौर करके पक्का करें कि आपका ब्राउज़र वर्ज़न सपोर्ट करता है या नहीं.

अगर आपका ब्राउज़र वर्ज़न सपोर्ट नहीं करता है, तो उसे लेटेस्ट वर्ज़न पर अपडेट करें या HTML5 को सपोर्ट करने वाला कोई ब्राउज़र इस्तेमाल करें.

अगर आपका ब्राउज़र वर्ज़न सपोर्ट करता है, तो नीचे दिए गए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.

अगर आप Chrome का इस्तेमाल करते हैं, तो गैर-ज़रूरी एड-ऑन बंद कर दें.

  1. एड्रेस बार में chrome://extensions टाइप करें.

  2. सभी चालू एक्सटेंशन बंद कर दें.

    नोट:Chrome Apps में मौजूद एक्सटेंशन को बंद करना ज़रूरी नहीं है.

  3. Netflix दोबारा चालू करें.

अगर इन स्टेप्स से समस्या हल हो जाती है, तो एक-एक करके एक्सटेंशन चालू करके पता लगाएं कि किस एक्सटेंशन की वजह से Netflix वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर रही थी.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome को अनइंस्टॉल करने के लिए Google के स्टेप फ़ॉलो करें.

  2. किसी दूसरे ब्राउज़र से Google Chrome का लेटेस्ट वर्ज़न इंस्टॉल करने के स्टेप्स फ़ॉलो करें.

  3. Netflix दोबारा चलाएं.

मिलते-जुलते आर्टिकल