Netflix एरर U7361-1253-80070057

अगर आपके Windows 10 कंप्यूटर पर एरर कोड U7361-1253-80070057 दिखाई देता है, तो आमतौर पर ऐसा आपके डिवाइस पर सेव की गई जानकारी या सेटिंग्स में समस्या की वजह से होता है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

ऑडियो एन्हांसमेंट डिसेबल करें

  1. अपने कंप्यूटर पर Windows के स्टार्ट मेन्यू पर जाकर, सेटिंग सेटिंग गियर आइकॉन पर क्लिक करें.

  2. सिस्टम पर क्लिक करें.

  3. बाईं ओर से साउंड पर क्लिक करें.

  4. ऊपर दाईं ओर जाकर साउंड कंट्रोल पैनल पर क्लिक करें.

  5. खुलने वाली साउंड विंडो में 'ग्रीन चेक मार्क' वाले डिवाइस पर क्लिक करें.

  6. प्रॉपर्टीज़ पर क्लिक करें.

  7. एन्हांसमेंट टैब पर क्लिक करें.

  8. पक्का करें कि सभी एन्हांसमेंट डिसेबल करें चालू है.

    • अगर आपको एन्हांसमेंट टैब नहीं दिखता या अगर सभी एन्हांसमेंट डिसेबल करें पहले से चालू है, तो नीचे दिए स्टेप से आगे बढ़ें.

आगे क्या करें

हम इस एरर की जांच कर रहे हैं. जांच करने में हमारी मदद करने के लिए, कृपया Netflix कस्टमर सर्विस से संपर्क करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल