Netflix एरर C1-U7135-1957-205007

अगर आपके Windows कंप्यूटर या टैबलेट पर एरर C1-U7135-1957-205007 के साथ यह मेसेज दिखाई देता है:

गलत ईमेल या पासवर्ड. कृपया दोबारा कोशिश करें.

तो इसका यह मतलब होता है कि साइन-इन करने के प्रोसेस में कोई समस्या थी. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

अपना पासवर्ड दोबारा चेक करें
  • गौर करें कि आप सही पासवर्ड डाल रहे हैं या नहीं.

  • अगर आपका पासवर्ड सही है, तो आप स्वयं को पासवर्ड रीसेट ईमेल भेज सकते हैं (या अगर आपने अपना फ़ोन नंबर दर्ज किया है, तो मोबाइल रीसेट).

    • इस ईमेल में एक लिंक होगा, जिसके ज़रिए आप Netflix में ऑटोमैटिकली में साइन इन हो जाएंगे. इसके बाद, आपको एक नया पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाएगा.

    • 24 घंटे के अंदर इस लिंक का इस्तेमाल ज़रूर कर लें. अगर लिंक की समय सीमा खत्म हो जाती है, तो आप किसी भी समय स्वयं को दूसरा पासवर्ड रीसेट ईमेल भेज सकते हैं.

मिलते-जुलते आर्टिकल