Netflix एरर H3-U7135-1103-403

अगर आपके Windows 10 कंप्यूटर पर एरर कोड H3-U7135-1103-403 दिखाई देता है, जिसके साथ अक्सर यह मेसेज होता है:

माफ़ करें, Netflix से कम्युनिकेट करते समय कोई परेशानी हुई. कृपया दोबारा कोशिश करें.

आमतौर पर इसका मतलब यह है कि किसी कनेक्टिविटी समस्या की वजह से आपका डिवाइस Netflix सर्विस को ऐक्सेस नहीं कर पा रहा है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.

किसी दूसरे डिवाइस पर साइन इन करें

अपनी समस्या बताने के लिए, अपने कंप्यूटर वाले नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए दूसरे डिवाइस से Netflix पर साइन इन करें.

नोट:
अगर आपने किसी दूसरे डिवाइस पर पहले से ही साइन इन किया है, तो पहले Netflix से साइन आउट करें, फिर दोबारा साइन इन करें.
  • अगर उस डिवाइस में साइन इन करने में या देखने में कोई समस्या आ रही है, तो इसका मतलब है कि अभी हम आपका अकाउंट Netflix सर्विस से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं. कृपया बाद में दोबारा कोशिश करें.

  • अगर आपको कोई एरर नहीं दिखाई दे रहा है लेकिन फिर भी आप उस डिवाइस पर टाइटल नहीं देख पा रहे हैं, तो कस्टमर सर्विस पर संपर्क करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल