Android पर Netflix ऐप की बीटा टेस्टिंग

अगर आप Android के लिए Netflix मोबाइल ऐप के अपडेट रिलीज़ होने से पहले ही उन्हें टेस्ट करना चाहते हैं, तो आप Google Play Store पर Netflix ऐप के बीटा टेस्ट में शामिल हो सकते हैं. Netflix ऐप का बीटा वर्ज़न एरर, क्रैश और अन्य परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक्स को अपने-आप लॉग करता है.

इसमें हिस्सा लेने के लिए, आपके पास ये चीज़ें होनी चाहिए:

  • ऐक्टिव Netflix सब्सक्रिप्शन.

  • Google Play Store अकाउंट.

  • Google Play से सर्टिफ़ाइड और रूट नहीं किया गया, Android 7 या इसके बाद के वर्ज़न पर चलने वाला Android फ़ोन या टैबलेट.

बीटा प्रोग्राम में लोगों की संख्या सीमित रहती है और कभी-कभी यह भर जाता है.

बीटा ऐप में वही टीवी शो और फ़िल्में दिखते हैं, जो आपके देश में उपलब्ध हैं.

ज़्यादातर मामलों में, बीटा ऐप पब्लिक वर्ज़न की तरह ही दिखता और काम करता है.

बीटा प्रोग्राम छोड़ने के लिए:

  1. Play Store पर Netflix टेस्टिंग पेज पर जाएं.

  2. अपने डिवाइस से Netflix ऐप का बीटा वर्ज़न अनइंस्टॉल करें.

  3. Play Store से Netflix ऐप का पब्लिक वर्ज़न फिर से डाउनलोड करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल