Netflix एरर 3-5006

अगर आपको एरर कोड 3-5006 के साथ अक्सर यह मेसेज दिखाई देता है:

इस आइटम को प्ले करते हुए कुछ समस्या हुई है. कृपया बाद में फिर से कोशिश करें या कोई दूसरा आइटम चुनें. ज़्यादा जानकारी के लिए, www.netflix.com/support पर जाएं.
आपका Netflix अकाउंट कई डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा रहा है. देखना जारी रखने के लिए कृपया दूसरे डिवाइस पर देखना बंद करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, netflix.com/help पर जाएं.

आपका Netflix अकाउंट ऐक्टिव स्ट्रीम की सीमा तक पहुंच गया है. इस समस्या की दो वजहें हो सकती हैं:

अगर आपने अपना Netflix अकाउंट दोस्तों या परिवार के साथ शेयर किया है, तो हो सकता है कि जब आप देखने कि कोशिश रहे हों, वे भी उसी समय Netflix का लुत्फ़ उठा रहे हों एक ही समय स्ट्रीम करने वाले अकाउंट यूज़र्स की संख्या आपके Netflix प्लान पर निर्भर करती है. आप प्लान बदलें पेज पर जाकर, अपने अकाउंट की सीमा और दूसरे प्लान देख सकते हैं.

हल: फिर से स्ट्रीम करने की कोशिश करने से पहले पक्का करें कि कोई और आपके अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर रहा हो.

अगर आपको नहीं मालूम कि कौन-कौन से डिवाइस पर स्ट्रीमिंग हो रही है, तो अपनी हाल की देखने की ऐक्टिविटी चेक करें. (अगर आपके अकाउंट पर कई प्रोफ़ाइल हैं, तो हर एक की देखने की ऐक्टिविटी चेक करें). अगर आपको कुछ भी ऐसा दिखाई देता है जिसे आप नहीं पहचानते हैं, तो कोई मेरी अनुमति के बिना मेरे Netflix अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा है में बताए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

जब आप किसी टीवी शो या फ़िल्म को पूरा करते हैं या Netflix प्लेयर पर स्टॉप का बटन प्रेस करते हैं, तो Netflix जान लेता है कि प्लेबैक बंद हुआ है. अगर टाइटल स्ट्रीम होते समय कनेक्टिविटी या बिजली की किसी समस्या की वजह से प्लेबैक रुकता है, तो हो सकता है कि Netflix को प्लेबैक के बंद होने का मेसेज ना मिले. ऐसे में, किसी फ़िल्म या टीवी शो को फिर से चलाने पर वह Netflix पर एक और स्ट्रीम की तरह नज़र आएगा, जो आपकी स्ट्रीम लिमिट से बाहर गिना जाएगा.

हल: यह एरर मेसेज अपने आप ही चला जाएगा, पर इसमें 2 घंटों का समय लग सकता है.

मिलते-जुलते आर्टिकल