Netflix को आइडिया कैसे पिच किए जाते हैं

अगर आपके पास किसी शो, फ़िल्म, गेम या किसी और प्रोजेक्ट के लिए आइडिया है, तो आप इसे Netflix तक पहुंचाने का तरीका जानने के लिए उत्सुक होंगे. सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, Netflix कॉन्टेंट में आपकी रुचि के लिए आपका धन्यवाद! दुर्भाग्य से, हम किसी भी ऐसे कॉन्टेंट (चाहे मेनुस्क्रिप्ट, ट्रीटमेंट, स्क्रिप्ट, ड्रॉइंग, विचार, इंद्रधनुषी यूनीकॉर्न की फ़ोटो आदि) को स्वीकार या इनका रिव्यू नहीं कर सकते हैं जिसकी हमने विशेष रूप से रिक्वेस्ट ना की हो.

Netflix को किसी आइडिया के बारे में पिच करना

अगर आपके पास कोई आइडिया, गेम, स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले या चल रहा प्रोडक्शन है जिसे आप Netflix के सामने पिच करना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ़ लाइसेंस्ड एजेंट या प्रोड्यूसर, अटॉर्नी, मैनेजर या इंडस्ट्री एक्ज़ीक्यूटिव, जैसा उचित हो, के ज़रिए ही सबमिशन करना होगा है जिनके साथ हमारा पहले से संबंध है. हम इन रिसोर्स के रेफ़रेंस शेयर करने में असमर्थ हैं.

अगर आपके पास इनमें से कोई भी रिसोर्स नहीं है, तो Netflix आपके बिना मांगे गए सबमिशन को स्वीकार नहीं कर सकता है.

कॉन्टेंट को बनाने या खरीदने के लिए Netflix के आइडिया के स्रोत

Netflix नए कंटेंट बनाने या खरीदने के लिए नीचे दिए गए सभी तरीके इस्तेमाल करता है:

  • Netflix में काम करने वाले क्रिएटिव एक्ज़ीक्यूटिव और खरीदारों की टीम होती है, जो कॉन्टेंट के लिए मिलने वाले पिच पर विचार करते हैं.

  • प्रोजेक्ट्स के लिए आइडिया देने वाली क्रिएटिव कम्युनिटी और टैलेंट एजेंसी के साथ Netflix के गहरे संबंध हैं.

  • Netflix फ़िल्म फ़ेस्टिवल या ऐसी दूसरी जगहों से तैयार हो चुकी फ़िल्मों को खरीद सकता है.

  • Netflix कंपनी के भीतर ही आइडिया जनरेट कर सकता है और उसे आगे बढ़ाने के लिए क्रिएटिव लोगों की सेवा ले सकता है.

मिलते-जुलते आर्टिकल