'अगला एपिसोड डाउनलोड करें' फ़ीचर इस्तेमाल करने का तरीका
किसी टीवी सीरीज़ का अगला एपिसोड अपने आप डाउनलोड करने के लिए अगला एपिसोड डाउनलोड करें का इस्तेमाल करें. जब आप डाउनलोड किया हुआ एपिसोड देख लेंगे तो हम आपके डिवाइस से उसे डिलीट कर देंगे और उसी सीरीज़ का अगला एपिसोड अपने-आप डाउनलोड हो जाएगा.
आपके देखने के बाद, किसी सीरीज़ का आखिरी एपिसोड अपने आप डिलीट नहीं होता.
ऐड-सपोर्टेड Netflix प्लान में अगला एपिसोड डाउनलोड करें फ़ीचर उपलब्ध नहीं है.
अगला एपिसोड डाउनलोड करें को चालू या बंद करें
Netflix ऐप खोलें.
नीचे दाईं ओर, मेरा Netflix पर टैप करें.
ऊपर दाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.
ऐप सेटिंग्स पर टैप करें.
डाउनलोड्स के नीचे स्मार्ट डाउनलोड्स पर टैप करें.
सेटिंग को ऑन या ऑफ़ करने के लिए अगला एपिसोड डाउनलोड करें के आगे दिए गए स्विच को टॉगल करें.
अगला एपिसोड डाउनलोड करें:
यह Netflix ऐप के लेटेस्ट वर्ज़न वाले Android फ़ोन और टैबलेट, iPhone और iPad डिवाइस पर उपलब्ध है.
यह वाय-फ़ाय से कनेक्ट होने पर काम करता है, जिससे आपका मोबाइल डेटा खर्च नहीं होता.
आपके डाउनलोड्स में जितना स्पेस पहले इस्तेमाल हुआ है, यह उससे ज़्यादा स्पेस नहीं लेगा.
अगला एपिसोड डाउनलोड न हो, तो ये स्टेप आज़माएं:
पक्का करें अगला एपिसोड डाउनलोड करें फ़ीचर चालू है.
अपने डिवाइस को वाय-फ़ाय नेटवर्क से कनेक्ट करें.
देखें कि क्या सीरीज़ में डाउनलोड करने के लिए और एपिसोड हैं.