डाउनलोड्स कैसे डिलीट करें
डाउनलोड किए गए टीवी शो या फ़िल्म को देखने के बाद आप उसे अपने डिवाइस से डिलीट कर सकते हैं.
आप अपने Netflix अकाउंट से किसी भी डिवाइस को हटा कर उन डिवाइस से भी डाउनलोड्स डिलीट कर सकते हैं, जिसे आप ऐक्सेस नहीं कर सकते.
किसी एक टीवी शो या फ़िल्म को डिलीट करें
Android फ़ोन या टैबलेट, iPhone या iPad
ऊपर दाईं ओर, डाउनलोड्स
पर टैप करें.
किसी एपिसोड या फ़िल्म के बगल में डाउनलोड स्टेटस आइकॉन
पर टैप करें.
किसी टीवी शो के किसी एपिसोड को डिलीट करने के लिए, पहले टीवी शो चुनें.
डाउनलोड डिलीट करें
पर टैप करें.
नोट:कुछ डिवाइस में अगला एपिसोड डाउनलोड करें फ़ीचर होता है. जब आप डाउनलोड किए गए टीवी एपिसोड को देख लेते हैं, तब यह फ़ीचर उसे डिलीट कर देता है. इसके बाद यह अगले एपिसोड को अपने आप डाउनलोड कर लेता है.
सभी डाउनलोड्स डिलीट करें
Android फ़ोन या टैबलेट, iPhone या iPad
नीचे दाईं ओर, मेरा Netflix
पर टैप करें.
ऊपर दाईं ओर, मेन्यू
पर टैप करें.
ऐप सेटिंग्स
पर टैप करें.
डाउनलोड्स के नीचे, सभी डाउनलोड्स डिलीट करें
चुनें.
कन्फ़र्मेशन स्क्रीन पर, डिलीट करें पर टैप करें.
किसी डिवाइस को अकाउंट से हटाकर सभी डाउनलोड्स को डिलीट करना:
वेब ब्राउज़र
किसी वेब ब्राउज़र से अपने डाउनलोड डिवाइस मैनेज करें पेज पर जाएं. अगर आप पहले से साइन इन नहीं हैं, तो आपको साइन इन करना होगा.
उस डिवाइस से सभी डाउनलोड्स डिलीट करने के लिए डिवाइस हटाएं चुनें.
Android फ़ोन या टैबलेट, iPhone या iPad
नीचे दाईं ओर, मेरा Netflix
पर टैप करें.
ऊपर दाईं ओर, मेन्यू
पर टैप करें.
अकाउंट
पर टैप करें.
सेटिंग्स के नीचे, डाउनलोड डिवाइस मैनेज करें पर टैप करें.
उस डिवाइस से सभी डाउनलोड्स डिलीट करने के लिए डिवाइस हटाएं पर टैप करे.