आने वाले टीवी शो या फ़िल्मों की याद रखने का तरीका
आप Netflix पर मुझे याद दिखाएं ऑप्शन के ज़रिए किसी टीवी शो या फ़िल्म के आने वाले रिलीज़ की तारीखें देख सकते हैं. अगर आप टीवी या मोबाइल डिवाइस पर देख रहे हैं, तो आप मेरा Netflix में आपके सेट किए गए रिमाइंडर की लाइन में मुझे याद दिलाएं चुनकर अपने पसंदीदा शो और फ़िल्में देख सकते हैं. आप यह देखने के लिए टाइटल भी खोज सकते हैं कि कोई रिमाइंडर सेट किया गया है या नहीं. जब टाइटल देखने के लिए उपलब्ध हो, तो आपको याद दिलाने की ज़रूरत न रहे, इसके लिए चेक मार्क चुनें.
टाइटल उपलब्ध हो जाने के बाद, आपको Netflix पर एक नोटिफ़िकेशन दिखेगा, एक ईमेल मिलेगा और यह आपके मेरी लिस्ट सेक्शन में भी दिखेगा.
टाइटल उस तारीख को उपलब्ध क्यों नहीं हुआ, जब उसकी उम्मीद थी?
वीडियो प्रोडक्शन या लाइसेंस के कॉन्ट्रैक्ट को पूरा करने में देर लगने की वजह से रिलीज़ की तारीखें बदल सकती हैं. अगर ऐसा होता है, तो Netflix द्वारा रिलीज़ की नई तारीख तय करते ही टाइटल फिर से दिखाई देगा. अगर आपने रिलीज़ की तारीख याद दिलाने का ऑप्शन चुना है, तो टाइटल रिलीज़ होने पर मेरी लिस्ट में दिखाई देगा.